
जापान: अर्थव्यवस्था गिरने के कारण युवाओं से ज्यादा शराब पीने की अपील, प्रतियोगिता शुरू
क्या है खबर?
जापान की सरकार ने अपनी जनता के लिए एक अजीब अभियान शुरू किया है।
वह अपने नागरिकों में शराब पीने की आदत को बढ़ावा देना चाहती है, इस वजह से उसने सेक विवा (Sake Viva) नामक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसमें युवाओं को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय कर एजेंसी (NTA) यह प्रतियोगिता 9 सितंबर तक चलाएगी।
आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।
प्रतियोगिता
क्या है शराब प्रतियोगिता?
जापान ने लोगों को ज्यादा शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की है।
इस प्रतियोगिता में 20 से 39 वर्ष के युवाओं में शराब पीने की लोकप्रियता को बहाल करने की कोशिश की जाएगी।
प्रतियोगिता में युवा ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आएंगे जिससे देश में शराब की खपत को फिर से बढ़ाया जा सके। इसमें शराब के नए प्रोडक्ट डिजाइन, प्रमोशन, ब्रांडिंग और अत्याधुनिक प्लान को लेकर आइडिया वाले लोग शामिल हो सकते हैं।
कारण
टैक्स की कमी के कारण प्रतियोगिता की शुरुआत
जापानी युवाओं की जीवनशैली में बदलाव के कारण टैक्स राजस्व में बड़ी गिरावट आई है, इसलिए सरकार ने ये कदम उठाया है।
सरकार ने कहा, "घटती जन्म दर, बूढ़ी होती आबादी और कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण जीवनशैली में बदलाव जैसे जनसांख्यिकीय परिवर्तनों की वजह से घरेलू शराब पेय बाजार सिकुड़ रहा है।"
2020 में जापान के कुल टैक्स राजस्व में शराब टैक्स की हिस्सेदारी 1.7 प्रतिशत रही। 2011 में यह 3 प्रतिशत और 1980 में 5 प्रतिशत थी।
आंकड़ा
शराब की खपत में हो रही कमी
NTA ने कहा, "2020 वित्तीय वर्ष में शराब पर टैक्स से कुल राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 110 अरब येन (6,444 करोड़ रुपये) से ज्यादा गिरकर 1.1 ट्रिलियन येन (64,443 करोड़ रुपये) हो गया।"
NTA ने यह भी कहा कि लोग 1995 की तुलना में 2020 में कम शराब पी रहे थे। 1995 में शराब की खपत प्रति व्यक्ति औसतन 100 लीटर थी, लेकिन 2020 में 75 लीटर हो गई।
जानकारी
जीतने वाले शख्स के लिए क्या है खास?
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसे उम्मीद है कि यह अभियान लोगों को केवल "उचित मात्रा में शराब" पीने की याद दिलाएगा।
प्रतियोगिता 9 सितंबर तक चलेगी। फाइनलिस्ट को अक्टूबर में परामर्श के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके बाद नवंबर में टोक्यो में एक अंतिम टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।
टैक्स कार्यालय के अनुसार, विजेता को उसकी योजना के व्यावसायीकरण के लिए समर्थन दिया जाएगा।