ED ने पार्थ चटर्जी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, जानें क्या-क्या आरोप लगाए
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है।
चार्टशीट में कहा गया है कि चटर्जी ने कई अवैध गतिविधियों के जरिए बड़ी मात्रा में कैश इकट्ठा किया और इन्हें अर्पिता के नाम पर पंजीकृत अपार्टमेंट्स में छिपाया।
चार्जशीट में चटर्जी पर वंचित लोगों को उन्हें बताए बिना फर्जी कंपनियों का निदेशक बनाए जाने का आरोप भी लगाया गया है।
चार्जशीट
चार्टशीट में क्या कहा गया है?
इंडिया टुडे द्वारा प्राप्त की गई चार्जशीट के अनुसार, चटर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के अलावा अन्य कई अवैध गतिविधियों और घोटालों के जरिए भी बड़ी मात्रा में पैसा कमाया।
अर्पिता ने ED के सामने कबूल कर लिया है कि उनके अपार्टमेंट्स से मिला पैसा चटर्जी का है।
ED ने ऐसे पक्के सबूत होने की बात भी कही है जिनसे साबित होता है कि अर्पिता के अपार्टमेंट्स से जब्त किए गए 50 करोड़ रुपये असल में चटर्जी के ही थे।
आरोप
चटर्जी ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बनाईं फर्जी कंपनियां, वंचितों को बनाया निदेशक- ED
ED ने अपनी चार्जशीट में चटर्जी पर यह आरोप भी लगाया है कि उन्होंने वंचित लोगों का फायदा उठाया और उन्हें बताए बिना उन्हें फर्जी कंपनियों का डमी निदेशक बना दिया।
चार्टशीट के अनुसार, ये फर्जी कंपनियां नौकरी बेचने की आपराधिक गतिविधि के जरिए कमाए गए कालेधन की मनी लॉन्ड्रिंग करने के एकमात्र मकसद के साथ बनाई गई थीं।
इनमें चटर्जी द्वारा नियंत्रित अनंत टेक्सफैब कंपनी भी शामिल है जो अर्पिता के अपार्टमेंट के पते पर पंजीकृत थी।
जानकारी
कुछ लोगों को पैसे देने के बावजूद नहीं मिली नौकरी
सोमवार को दाखिल की गई चार्जशीट में ED के ऐसे लोगों के बयान दर्ज करने की बात भी कही गई है जिन्होंने नौकरी पाने के लिए पैसे दिए। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्हें पैसे देने के बावजूद नौकरी नहीं मिली।
गिरफ्तारी
23 जून को गिरफ्तार किए गए थे पार्थ चटर्जी
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में 23 जून को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था और चौतरफा दबाव के बाद 28 जुलाई को ममता बनर्जी की सरकार ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था।
मामले में चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ED ने अर्पिता के कुल तीन अपार्टमेंट्स पर छापा मारा था जिनसे 50 करोड़ रुपये कैश और कई किलो सोना मिला था।
आरोप
चटर्जी पर क्या आरोप हैं?
मामले में चटर्जी पर शिक्षा मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान रिश्वत लेकर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ की अवैध नियुक्ति करने का आरोप है। उन पर रिश्वत लेकर ट्रांसफर करने और कॉलेजों को मान्यता दिलाने का आरोप भी है।
इस संबंध में कोलकाता हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामले में जांच के आदेश दिए थे।
ED मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत मामले की जांच कर रही है।
अर्पिता मुखर्जी
न्यूजबाइट्स प्लस
अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी हैं। पेशे से अभिनेत्री मुखर्जी ने कुछ बंगाली और उड़िया फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने 2008 में आई फिल्म 'पार्टनर' में बंगाली सुपरस्टार जीत और 2009 में आई 'मामा बागने' में प्रसनजीत चटर्जी के साथ काम किया था।
वो चटर्जी की दुर्गा पूजा समिति 'नाकटला उदयन' के प्रचार अभियान का चेहरा भी रह चुकी हैं। यह कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में से एक है।