भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के पैरों में गोली मारें
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर विवादित बयान दिया है।
वीडियो जारी करते हुए गुर्जर ने पुलिस से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के पैर में गोली मारने को कहा है।
यहीं नहीं उन्होंने ऐसे लोगों को गोली मारने वाली पुलिसकर्मी को नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। उन्होंने इसे देशभक्ति का काम बताया है।
वीडियो
"कोई बाहर निकले तो टांगें तोड़ दें, फिर भी न मानें तो गोली मार दें"
अपने वीडियो में विधायक नंद किशोर कह रहे हैं, 'लोनी मे बिना पुलिस को बताए और अनुमति लिए अगर कोई बाहर निकले तो पुलिस ऐसे देशद्रोहियों की टांग तोड़ दे। अगर तब भी न मानें तो उनके टांग में गोली मार दी जाए क्योंकि ये लोग भी किसी आतंकवादी से कम नहीं हैं... लोग भी देशद्रोही हैं। आज सब्जी मंडी सहित कई इलाकों में बहुत भीड़ बिना वजह इकठ्ठा हुई।'
नकद पुरस्कार
पुलिसकर्मियों को देंगे ईनाम, बोले- जो होगा मैं देख लूंगा
घर से बाहर निकलने वाले लोगों के पैरों में गोली मारने वाले पुलिकर्मियों को ईनाम देने का ऐलान करते हुए नंद किशोर वीडियो में कह रहे हैं, 'गोली मारने वाले हर जवान को 5100 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और सरकार को भी उसके प्रमोशन के लिए पत्र लिखा जाएगा।'
उनका कहना है कि ये देशभक्ति का काम होगा, इससे कोई दिक्कत नहीं है और जो होगा वे देख लेंगे।
चेतावनी
मंदिर, मस्जिद पर इकट्ठा होने को लेकर भी दी लोगों को चेतावनी
अपने वीडियो में नंद किशोर लोगों को मंदिर और मस्जिद न जाने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'कई मुस्लिम भाइयों ने फोन कर बताया है कि कुछ लोग इकठ्ठा हो रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि मना करने पर वे लोग मौलवियों से लड़ाई पर उतारू हैं। ऐसे लोगों को भी चेतावनी दे रहा हूं। मौलवियों और पुजारियों से कहता हूं इसकी सूचना पुलिस को दें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।'
जानकारी
कोरोना वायरस को लेकर पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं नंद किशोर
नंद किशोर इससे पहले भी कोरोना वायरस को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि लोनी में रामराज्य है और इसलिए यहां कोरोना वायरस घुस नहीं सकता। उन्होंने गोमूत्र से कोरोना वायरस के इलाज की बात भी कही थी।
अन्य बयान
तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी दे चुके हैं ऐसा ही बयान
गौरतलब है कि नंद किशोर से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने संबंधी बयान दे चुके हैं।
ऐसे लोगों पर सख्ती की बात कहते हुए उन्होंने कहा था, 'अगर लोगों ने पुलिस की बात नहीं सुनी और लॉकडाउन के दौरान भी घरों से बाहर निकलें तो सरकार राज्य में सेना की तैनाती कर देगी और उल्लंघन करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया जाएगा।'
स्थिति
भारत में कोरोना वायरस के 694 मामले, 13 की मौत
गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 694 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 13 लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक तीन लोगों को कोरोना के कारण जान गई है। वहीं गुजरात में दो और दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक शख्स की मौत हुई है।
संक्रमण के सबसे अधिक मामले भी महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
जानकारी
14 अप्रैल तक बंद है पूरा भारत
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा। इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए इकट्ठा होने से बाज नहीं आ रहे हैं।