दिल्ली: मनीष सिसोदिया तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बंद रहेंगे
क्या है खबर?
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में अदालत द्वारा 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तिहाड़ की जेल नंबर 1 में रखा जाएगा।
सिसोदिया की 7 दिवसीय हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त हो गई, जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के पास पेश किया गया। CBI ने अदालत से कहा कि उसे फिलहाल सिसोदिया के हिरासत की जरूरत नहीं है।
गिरफ्तार
सिसोदिया को भागवत गीता ले जाने की अनुमति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिसोदिया 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेंगे। इस दौरान CBI को पूछताछ की जरूरत महसूस होती है तो अदालत से अनुरोध किया जाएगा।
सिसोदिया को जेल में भागवत गीता, चश्मा, दवा ले जाने की अनुमति दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों को विपश्यना की अनुमति देने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया गया।
बता दें, CBI ने 2021-22 की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मामले में पिछले हफ्ते सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।