सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में जैकलीन फर्नांडिस से 8 घंटे हुई पूछताछ
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में बुधवार को जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की। जैकलीन बुधवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में हाजिर हुई थीं। वह दो बार समन टालने के बाद बुधवार को हाजिर हुईं। इस मामले में जैकलीन से दिल्ली पुलिस ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। जैकलीन सुबह करीब 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस के दफ्तर में पहुंची थीं और वहां से रात 8 बजे निकलीं।
सुकेश से मिले उपहारों पर जैकलीन को किया गया तलब
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र यादव ने ANI को बताया कि जैकलीन से सुकेश द्वारा दिए गए मंहगे उपहार, इस ठगी में उनके शामिल होने के अलावा कई अन्य मुद्दों पर करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। रविंद्र ने यह भी जानकारी दी कि गुरुवार को पुलिस अभिनेत्री नोरा फतेही और पिंकी इरानी से पूछताछ करेगी। आरोप है कि नोरा और पिंकी ने ही जैकलीन को सुकेश से मिलवाया था।
ED ने जैकलीन फर्नांडिस को बनाया है आरोपी
बता दें सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही है। इस मामले में ED ने जैकलीन को आरोपी बनाया है। वहीं नोरा मामले में गवाह हैं। जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें सुकेश की जालसाजी के बारे में पता था फिर भी उन्होंने उससे महंगे तोहफे लिए। जैकलीन ने ED पर सवाल उठाया था कि इस मामले में जब नोरा को गवाह बनाया गया है तो उन्हें आरोपी क्यों।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश ने जैकलीन को करीब 52 लाख का एक काला घोड़ा, गुची और शनैल के कई डिजाइनर बैग, जिम वेअर, सेंट लॉरेंट के जूते, रॉलेक्स की घड़ी और डायमंड जूलरी दी थी।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
यह मामला तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश से जुड़ा है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था। मामला करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। इस रैकेट का संचालन सुकेश करता था। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसपर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
ED ने जब्त की थी जैकलीन की करोड़ों की संपत्ति
अप्रैल में ED ने जैकलीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। एजेंसी ने इस मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सुकेश ने जैकलीन को जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल कर 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। जैकलीन और सुकेश के रिश्ते की खबरें भी उड़ी थीं। जहां सुकेश ने इस रिलेशनशिप की बात कबूल की थी, वहीं जैकलीन ने इसका साफ खंडन किया था।