
सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' की पहली झलक जारी, देखिए मेहमानों की सूची
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा का जानी-मानी अभिनेत्री सोहा अली खान को पिछली बार नुसरत भरूचा के साथ फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। अब सोहा जल्द ही अपना पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' लेकर आ रही हैं, जिसमें वह महिलाओं से जुड़ी कहानियां और मुद्दों पर खुलकर बात करेंगी। अब आखिरकार 'ऑल अबाउट हर' की पहली झलक सामने आ गई है।
झलक
जानिए कब और कहां देख पाएंगे
इस महीने जिन हस्तियों को 'ऑल अबाउट हर' में आमंत्रित किया गया है, उनकी सूची सामने आ गई है। इस शो में स्मृति ईरानी, मलाइका अरोड़ा, रुजुता दिवेकर, सनी लियोनी, पत्रलेखा, डॉ. रंजना धनु और डॉ. किरण कोएल्हो शामिल होंगी। सोहा ने पहली झलक साझा करते हुए लिखा, 'पेश है 'ऑल अबाउट हर' का पहला लुक।' 'ऑल अबाउट हर' का प्रीमियर 22 अगस्त, 2025 से यूट्यूब पर होगा। दर्शकों को हर शुक्रवार इसका नया एपिसोड देखने को मिलेगा
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SohaAliKhan #allabouther pic.twitter.com/z1mGBNSozh
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 20, 2025