Page Loader
सरकार ने लॉन्च की कोरोना वायरस ट्रैकर ऐप, मिलेंगे ये फीचर्स

सरकार ने लॉन्च की कोरोना वायरस ट्रैकर ऐप, मिलेंगे ये फीचर्स

Apr 02, 2020
12:52 pm

क्या है खबर?

कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि भारत सरकार मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोरोना वायरस ट्रैकर ऐप बना रही है। अब सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसे आरोग्य सेतु नाम दिया गया है। यह ऐप फोन के लोकेशन डाटा और ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर देखती है कि कहीं यूजर किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है। इसे संक्रमितों का डाटाबेस के साथ जोड़ा गया है।

आरोग्य सेतु

कैसे काम करती है ऐप?

यह ऐप लोकेशन डाटा के जरिये यूजर्स की लोकेशन की पता लगाती है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से यह देखा जाता है कि यूजर किसी संक्रमित व्यक्ति के छह फीट के दायरे में आया है या नहीं। इसके आधार पर यह यूजर को अगला कदम उठाने की सलाह देती है। अगर यूजर 'हाई रिस्क' एरिया में हैं तो ऐप उसको कोरोना वायरस टेस्ट कराने, हेल्पलाइन पर फोन करने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए सलाह देती है।

आरोग्य सेतु

ऐप में मिलेंगे ये फीचर्स

इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप यूजर को खुद को महामारी से बचाने के टिप्स भी देती है। अगर कोई यूजर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो यह उसका डाटा सरकार को भेज देती है। इसमें एक चैटबॉट भी दिया गया है जो महामारी से जुड़े सवालों के जवाब देता है और यह भी अंदाजा लगा सकता है कि कोई यूजर कोरोना संक्रमित है या नहीं। इसमें हर राज्य के हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।

जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की अपडेट भी मिलेगी

ऐप में यूजर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से महामारी को लेकर जारी की जा रही सभी अपडेट भी मिलेंगी। इस यहां टैप कर डाउनलोड किया जा सकता है।

कोरोना वायरस

भारत में अब तक 50 मौतें

भारत में महामारी से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1,965 हो गई है। इनमें से 1,764 मरीजों का इलाज चल रहा है, 151 ठीक हो चुके हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में 131 नए मामले सामने आए हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार हो जाएगी और मौतों का आंकड़ा 50,000 तक पहुंच जाएगा।