एक फोन पर चलाना चाहते हैं दो व्हाट्सऐप अकाउंट तो अपनाएं ये तरीके
दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं। पर्सनल, ऑफिस और बिजनेस से जुड़े काम में इस्तेमाल होने वाली इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं जो तुरंत और बिना किसी रोकटोक के मैसेज करने की सुविधा देते हैं। हालांकि, इस पर यूजर को एक साथ कई अकाउंट चलाने की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे।
एक फोन में कैसे चलाएं दो व्हाट्सऐप अकाउंट?
फेसबुक में यूजर एक साथ दो अकाउंट चला सकते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप पर यह सुविधा नहीं मिलती। हालांकि, एक आसान तरीका अपनाकर एक फोन पर ही दो व्हाट्सऐप पर चला सकते हैं। आप थर्ड-पार्टी ऐप या स्मार्टफोन में क्लोनिंग के जरिए ऐसा कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर अपनाएं यह तरीका
लगभग सभी चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन में क्लोनिंग का ऑप्शन मिलता है। शाओमी, ओप्पो और ऑनर के डिवाइस में सेटिंग में 'डुअल ऐप्स', 'क्लोन ऐप', 'ऐप ट्विन' जैसे ऑप्शन होते हैं। इन डिवाइस में व्हाट्सऐप की दूसरी कॉपी बनाने के लिए फोन में मौजूद इनमें से कोई एक ऑप्शन चुने और व्हाट्सऐप को सेलेक्ट कर लें। हालांकि, यह ऑप्शन सिर्फ एंड्रॉयड के लिए मौजूद है। आईफोन यूजर के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
थर्ड पार्टी ऐप्स के सहारे भी हो सकता है यह काम
अगर आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है और यह स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है तो इस बात की संभावना है कि आपके डिवाइस में ऐप क्लोन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो आप गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Parallel Space या DualSpace डाउनलोड कर सकते हैं। इन दोनों ऐप्स में वर्चुअल स्पेस मिलता है जिनकी मदद से आप एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं।
ऐप क्लोन करने के बाद क्या करें?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप को क्लोन कर लें। ऐसा करने के बाद आपको नए व्हाट्सऐप में नए नंबर से साइन अप करना होगा। ध्यान रहे यह नंबर आपके पहले से इस्तेमाल हो रहे नंबर से अलग होना चाहिए। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालने के बाद आपका अकाउंट सेट हो जाएगा और आप एक ही डिवाइस पर दो व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे।