
कोरोना वायरस: देश में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, इन जगहों पर सर्वाधिक मामले
क्या है खबर?
पिछले तीन दिनों में देश में सामने आए कोरोना वायरस (COVID-19) के 312 मामलों में से 80 प्रतिशत 16 शहरों और जिलों से हैं।
इनमें से दिल्ली, मुंबई, भीलवाड़ा (राजस्थान), कसारगोड (केरल) और नवांशहर (पंजाब) समेत पांच जगहों से 40 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आए हैं।
बता दें, शनिवार को 194 नए लोग इससे संक्रमित मिले हैं। यह एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। अभी तक देश में 918 लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी
अब तक 19 लोगों की मौत, 79 हुए ठीक
भारत में शनिवार को महामारी के 194 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 26 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 88 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वहीं 79 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और 19 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
इन इलाकों में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या
पिछले तीन दिनों में मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर, केरल के कन्नूर और पथानामथिट्टा, महाराष्ट्र के पुणे और सांगली, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, गुजरात के अहमदाबाद, तेलंगाना के करीमनगर, लेह और चेन्नई में तेजी से इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
अधिकारियों ने बताया कि इनमेंं से मुंबई, पुणे और पथानामथिट्टा कोरोना वायरस के संक्रमण का 'हॉटस्पॉट' बनकर उभरे हैं। यहां संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले कई लोग इसका शिकार हुए हैं।
जानकारी
अब तक 132 जिले कोरोना वायरस की चपेट में
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अभी तक देश के 132 जिलों में इस महामारी से संक्रमित लोग पाए गए हैं। लॉकडाउन शुरू होने से पहले यह संख्या 75 थी। बता दें कि संक्रमण रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है।
निगरानी
इन शहरों में विदेशों से आने वाले लोगों पर नजर
कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने 22 मार्च को देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने पर रोक लगा दी थी।
स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम 22 मार्च से भोपाल, इंदौर, कन्नूर, सूरत और अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों पर खास ध्यान दे रही है। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है।
ऐसे लोगों की तलाश करना काफी कठिन और लंबा चलने वाला काम है।
जानकारी
नोएडा में संक्रमितों को सवैतनिक अवकाश
उत्तर प्रदेश के नोएडा में महामारी से संक्रमित लोगों को 28 दिन की भुगतान सहित छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है। इसमें फैक्ट्री में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदूर और दुकानों पर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 6 लाख से ज्यादा पहुंच गई है।
इनमें सबसे अधिक संक्रमित लोग अमेरिका (1,04,865), इटली (86,498), चीन (81,996), स्पेन (72,248) और जर्मनी (53,340) में हैं। अमेरिका में इस वायरस के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं।
पिछले साल के अंत में चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया के 201 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है और इसका संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
जानकारी
इटली में 10,000 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 10,000 से पार पहुंच गई है और 86,000 से ज्यादा इससे संक्रमित है। यहां रोजाना सैंकड़ों लोगों की मौत हो रही है।
कोरोना वायरस
चीन में शनिवार को मिले 45 संक्रमित
चीन में शनिवार को इस महामारी के 45 नए मामले सामने आए। यह संख्या शुक्रवार को मिले 54 नए संक्रमितों के मुकाबले कम है।
वुहान में शनिवार को पांच मौतें हुईं। इसके साथ यहां इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,300 से पार पहुंच गई है।
लगभग तीन महीने तक पूरी तरह बंद रहने के बाद वुहान में रोजमर्रा की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।