दिल्ली: एक और मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित, मरीजों की तलाश जारी
दिल्ली में एक और मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ये महिला डॉक्टर बाबरपुर की जनता मजदूर कॉलोनी के मोहल्ला क्लीनिक में काम करती थी। इसके बाद प्रशासन ने 12 से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले लोगों को अगले 15 दिन के लिए घर में सेल्फ-क्वारंटाइन करने को कहा है। इससे पहले मौजपुर में मोहल्ला क्लीनिक चलाने वाले 49 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
महिला डॉक्टर को दिखाने वाले 1,200 मरीजों की खोज जारी
बाबरपुर के मोहल्ला क्लीनिक की डॉक्टर को संक्रमण कैसे लगा, इसके बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में उसे मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर की पत्नी बताया जा रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार, उसे कुछ दिनों पहले पॉजिटिव कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था और अब उसके क्लीनिक पर सेल्फ-क्वारंटाइन का नोटिस लगाया गया है। इसके अलावा महिला डॉक्टर के पास आने वाले 1,200 मरीजों को ढूढ़ा जा रहा है।
सऊदी अरब से लौटी महिला से संक्रमित हुआ था मौजपुर का डॉक्टर
अगर मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर की बात करें तो उसे सऊदी अरब से लौटी एक महिला से संक्रमण लगा था। दिलशान गार्डन की रहने वाली ये महिला कफ और बुखार की शिकायत होने पर 12 मार्च को डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर दिखाने गई थी। 24 मार्च को इस महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद डॉक्टर की भी जांच की गई और 26 मार्च को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
डॉक्टर के परिवार के अन्य सदस्य भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने उसके लगभग 1,200 मरीजों को 14 दिन के लिए घर में सेल्फ-क्वारंटाइन करने का आदेश दिया था। वहीं डॉक्टर की पत्नी के अलावा उसकी दो बेटी, मां और भाई को भी संक्रमित पाया गया था।
कोरोना वायरस के 10 केंद्रों में शामिल है दिलशान गार्डन
बता दें कि इन्हीं मामलों के कारण दिलशान गार्डन उन 10 इलाकों में शामिल है जिनकी पहचान कोरोना वायरस के केंद्र के तौर पर की गई है। इसमें दिलशान गार्डन के अलावा दिल्ली का निजामुद्दीन इलाका भी शामिल है, जहां की एक मस्जिद में हुए धार्मिक समारोह के बाद 24 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनके अलावा इस सूची में मुंबई, पुणे, पथानामथिट्टा, कासरगोड, भीलवाड़ा, अहमदाबाद, नोएडा और मेरठ शामिल हैं।
दिल्ली में 87 मामले, दो लोगों की मौत
गौरतलब है कि दिल्ली कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और केरल के बाद तीसरे नंबर पर है। शहर में अभी तक संक्रमण के 87 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दो लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है। महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्यों में संक्रमणों की संख्या 200 पार कर गई है। अगर पूरे भारत की बात करें तो सोमवार रात तक 1251 मामले सामने आ चुके थे। वहीं 32 लोगों की मौत हुई है।