व्हाट्सऐप पर मिलेगा बायोमेट्रिक सिक्योरिटी और एक साथ 30 ऑडियो फाइल भेजने का फीचर
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर कई नए फीचर आने वाले हैं। कंपनी इस ऐप में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी और एक साथ 30 ऑडियो मैसेज भेजने की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी आने के बाद यूजर के व्हाट्सऐप को बिना उसके फिंगरप्रिंट के नहीं खोला जा सकेगा। अभी तक ये फीचर्स व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में है और यूजर्स को यह अपडेट मिलने में अभी समय लगेगा। आइये जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और बातें।
ऑडियो इंटरफेस को दोबारा डिजाइन कर रही है कंपनी
हाल ही में ट्विटर पर इस बारे में जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने ऑडियो शेयरिंग इंटरफेस को दोबारा डिजाइन कर रही है। नई सेक्शन में यूजर एक साथ 30 ऑडियो फाइल चुन सकता है। अभी तक यूजर एक बार में केवल एक ही ऑडियो फाइल सेेलेक्ट कर पाता है। इस हिसाब से यह बड़ा बदलाव होने जा रहा है। साथ ही अगर किसी ऑडियो फाइल के साथ एलबम आर्ट है तो यूजर्स को इसका प्रीव्यू भी दिखेगा।
फिंगरप्रिंट से सुरक्षित होंगी चैट्स
ऑडियो फाइल्स वाले फीचर में बदलाव के साथ-साथ कंपनी यूजर्स की चैट की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर ला रही है। इसके बाद यूजर व्हाट्सऐप में अपनी चैट को फिंगरप्रिंट को लॉक कर सकेंगे। यह फीचर आने के बाद यूजर के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति उसकी चैट्स को नहीं देख पाएगा। कंपनी आईफोन के लिए भी ऐसे ही दूसरे फीचर्स जैसे फेस ID और टच ID आदि पर काम कर रही है।
यूजर्स के पास कब आएंगे ये फीचर्स?
फिलहाल कंपनी इन फीचर्स पर काम कर रही है। इन्हें व्हाट्सऐप बीटा (v2.19.1 और v2.19.3) पर देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी अगली अपडेट में इन फीचर्स को जारी कर सकती है। बता दें कि व्हाट्सऐप पिछले काफी समय से कई नए फीचर्स लेकर आई हैं। इनमें पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड, ग्रुप पर प्राइवेट रिप्लाई और कस्टमाइज्ड स्टिकर भेजने जैसे फीचर शामिल हैं। PiP मोड के तहत फेसबुक, यूट्यूब आदि के वीडियो व्हाट्सऐप में ही चलते हैं।