
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने बनाया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार
क्या है खबर?
भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्षी INDIA गठबंधन ने मंगलवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के सामने खड़ा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। रेड्डी का फैसला मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक में लिया गया है, जो खड़गे के आवास पर हुई थी।
ऐलान
प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविद बताया
खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेड्डी को भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक बताया। उन्होंने कहा, "रेड्डी का एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश, गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य शामिल है। वह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के एक निरंतर और साहसी चैंपियन रहे हैं।"
ऐलान
रेड्डी के फैसलों में गरीबों का पक्ष- खड़गे
खड़गे ने आगे कहा, "वह एक भले आदमी हैं और यदि आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि कैसे उन्होंने गरीब लोगों का पक्ष लिया और संविधान और मौलिक अधिकारों की रक्षा भी की।" खड़गे ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि उन्होंने गरीबों के लिए कैसे खड़े होकर संविधान की रक्षा की। यह एक वैचारिक लड़ाई है। हमने मिलकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक साझा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।"
समर्थन
आम आदमी पार्टी का भी समर्थन
खड़गे ने कहा, " विपक्ष 21 अगस्त को रेड्डा का नामांकन दाखिल करेगा। विपक्षी दल इस नाम पर सहमत हैं, इसीलिए हम चुनाव लड़ रहे हैं, मुझे खुशी है कि सभी एक नाम पर सहमत हुए, यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा क्षण है।" प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (AAP) के किसी नेता के शामिल न होने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि AAP ने भी रेड्डी के नाम का समर्थन किया है।
अपील
प्रधानमंत्री मोदी की अपील नहीं आई काम
INDIA गठबंधन के घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA संसदीय दल की बैठक बुलाई थी और उसमें सीपी राधाकृष्णन का सभी सांसदों से परिचय कराया था। इस दौरान मोदी ने विपक्ष से भी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की थी। उन्होंने उन्हें विवाद रहित और विनम्र व्यक्ति बताया था। उन्होंने कहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में सभी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
खड़गे का ऐलान
LIVE: Press briefing by Opposition parties' leaders
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 19, 2025
📍 10, Rajaji Marg, New Delhi
https://t.co/4dbHDLMY8k