Page Loader
मुंबई में ऑनलाइन करें बुकिंग, घर बैठे होगा कोरोना वायरस का टेस्ट

मुंबई में ऑनलाइन करें बुकिंग, घर बैठे होगा कोरोना वायरस का टेस्ट

Mar 31, 2020
04:58 pm

क्या है खबर?

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण रोकने के लिए विशेषज्ञ ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी यह बात कह चुका है। अन्य देशों की तरह भारत में भी इस महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म प्रैक्टो (Practo) ने ऐलान किया है कि मुंबई के लोग उसके जरिये कोरोना वायरस टेस्ट के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

जानकारी

31 मार्च से मुंबई में सेवा की शुरुआत

कंपनी ने जानकारी दी कि उसने कोरोना वायरस के टेस्ट करने के लिए थायरोकेयर (Thyrocare) के साथ हाथ मिलाया है। इसे भारत सरकार और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से मंजूरी मिल चुकी है। 31 मार्च से मुंबई में इसकी शुरुआत हो रही है।

तरीका

कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए ऐसे करें बुकिंग

अगर आप मुंबई में रहते हैं और कोरोना वायरस टेस्ट के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन, पूरी तरह से भरा हुआ टेस्ट रिक्यूजिशन फॉर्म, जिस पर फिजिशियन के साइन हो की जरूरत होगी। टेस्ट के समय आपके पास फोटो आईडी कार्ड होना चाहिए। इस टेस्ट की लागत 4,500 रुपये आएगी और प्रैक्टो या थायरोकेयर की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए बुकिंग की जा सकती है।

कोरोना वायरस

24-48 घंटों में मिलेगी रिपोर्ट

बुकिंग के बाद आपका सैंपल लिया जाएगा। इस दौरान ICMR द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन किया जाएगा। ये सैंपल वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम (VTM) में लेकर थायरोकेयर की लैब्स में भेजे जाएंगे। सरकार ने कोरोना वायरस की जांच के लिए इन लैब्स को अधिकृत किया है। सैंपल लेने के बाद 24-48 घंटों के बीच टेस्ट की रिपोर्ट प्रैक्टो की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी, जहां से आप उसे देख सकेंगे।

प्रतिक्रिया

कंपनी के अधिकारी ने कही यह बात

प्रैक्टो के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर अलेक्जेंडर कुरुविल्ला ने कहा कि महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्ट करना जरूरी है। सरकार लगातार जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने में लगी है। उन्होंने कहा, "हमने थायरोकेयर के साथ समझौता किया है ताकि किसी को टेस्ट कराने में परेशानी न हो। हम प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर रहे हैं जहां प्रैक्टो किसी मुद्दे को समाधान कर सकती हो।"

संक्रमण

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है महाराष्ट्र

बता दें कि भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मंगलवार दोपहर एक बजे तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 225 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 10 लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है। राज्य के मुंबई और पुणे उन 10 इलाकों में शामिल हैं जिनकी केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के केंद्र के तौर पर पहचान की है। यहां से कई मामले सामने आ चुके हैं।