कम हुई LPG सिलेंडर की कीमत, पिछले छह महीने से लगातार बढ़ रहे थे दाम
क्या है खबर?
बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर यानि रसोई गैस की कीमत में आज से कमी हो गई है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत दिल्ली और मुंबई में 53 रुपये घटा दी गई है, जबकि चेन्नई और कोलकाता में भी LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है।
बता दें कि पिछले सात महीने में ये पहली बार है जब रसोई गैस की कीमत घटाई गई है।
कीमत
चार मेट्रो शहरों में अब इतनी है LPG सिलेंडर की कीमत
कीमतों में इस कटौती के बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 805.50 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई में ये 776.50 रुपये होगी।
फरवरी में इन दोनों शहरों में एक सिलेंडर की कीमत क्रमश: 858.5 रुपये और 829.50 रुपये थी।
अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 56.50 रुपये घटकर 839.50 रुपये और चेन्नई में 55 रुपये घटकर 826 रुपये रह गई है।
जानकारी
19 किलोग्राम के LPG सिलेंडर की कीमत में भी कटौती
रसोई गैस के साथ-साथ 19 किलोग्राम के LPG सिलेंडरों की कीमत में भी कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम के LPG सिलेंडर की कीमत 84.5 रुपये घटाकर 1381.50 रुपये और मुंबई में 209.5 रुपये घटाकर 1331 रुपये कर दी गई है।
रिकॉर्ड
अगस्त के बाद पहली बार घटे गैस सिलेंडर के दाम
गौरतलब है कि अगस्त, 2019 के बाद ये पहली बार है जब LPG सिलेंडरों की कीमत में कटौती की गई है।
इस दौरान छह महीनों में छह बार सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि की गई और कुल मिलाकर एक सिलेंडर की कीमत 50 प्रतिशत तक बढ़ गई।
पिछले महीने फरवरी में कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया था और दिल्ली और मुंबई में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश: 144.5 रुपये और 145 रुपये बढ़ा दी गई थी।
बयान
तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही थी मार्च में कीमत कम होने की बात
कीमतों में हो रही इस लगातार वृद्धि के बीच केंद्रीय तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मार्च से कीमतों में कटौती होने की उम्मीद जताई थी।
19 फरवरी को उन्होंने कहा था, "फरवरी में कीमतों में वृद्धि अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण हुई। इस बात के संकेत हैं कि अगले महीने कीमतों में कमी हो सकती है।"
अब उनकी उम्मीद के मुताबिक मार्च में सिलेंडरों की कीमत में कटौती कर दी गई है।
सब्सिडी वाले सिलेंडर
हर परिवार को साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर देती है सरकार
बता दें कि केंद्र सरकार हर परिवार को एक साल में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के 12 LPG सिलेंडर देती है।
सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि हर महीने के हिसाब से बदलती रहती है और ये सीधे लाभार्थी परिवार के बैंक अकाउंट में जाती है।
अगर किसी परिवार को 12 से अधिक सिलेंडर चाहिए होते हैं तो उसे बाजार मूल्य यानि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अदा करनी होती है।