
BCCI ऑफिशियल का बयान, टी-20 विश्व कप स्थगित हुआ तो नवंबर में हो सकता है IPL
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया है।
फिलहाल भारत लॉकडाउन में है और बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) इस साल IPL के आयोजन को लेकर तमाम तरीकों पर विचार कर रही है।
इसी के मद्देनजर एक BCCI ऑफिशियल का कहना है कि इस साल IPL का आयोजन नवंबर में कराया जा सकता है।
बयान
इस तरह अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है IPL का आयोजन- BCCI ऑफिशियल
IPL के आयोजन की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए एक BCCI ऑफिशियल ने कहा कि यदि इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो फिर IPL का आयोजन नवंबर में कराया जा सकता है।
BCCI ऑफिशियल ने कहा, "यदि ICC टी-20 विश्व कप को स्थगित करने का निर्णय लेती है तो हम अक्टूबर-नवंबर विंडो में IPL का आयोजन कर सकते हैं। हालांकि, तब तक कोरोना वायरस का प्रभाव समाप्त भी होना चाहिए।"
2020 टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप को स्थगित करने पर नहीं हुई है कोई बात
भले ही कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसको लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया है।
ऑफिशियल ने कहा, "इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित करने के बारे में कोई बात नहीं हुई है।"
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स पहले ही कह चुके हैं कि वह टी-20 विश्व कप का तय शेड्यूल पर आयोजन कराने की उम्मीद में हैं।
IPL
इससे पहले आई थी IPL के रद्द होने की रिपोर्ट्स
हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि इस साल IPL का आयोजन रद्द हो सकता है।
उन रिपोर्ट्स में DDCA के एक ऑफिशियल के हवाले से यह भी लिखा गया था कि उन्हें IPL संबंधी सभी तैयारियों को रोकने के निर्देश मिले हैं।
इसके अलावा एक फ्रेंचाइजी मालिक ने भी कहा था कि फिलहाल वे लोग IPL के आयोजन के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।
IPL का आयोजन
फिलहाल IPL के आयोजन पर मंडरा रहा है संकट
IPL को 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है और 15 अप्रैल तक ही विदेशी वीजा भी निलंबित है।
यदि 15 अप्रैल तक स्थिति सामान्य हो जाती है और सरकार IPL के आयोजन की अनुमति दे देती है तो भी विदेशी खिलाड़ियों का आना BCCI के लिए चिंता का विषय होगा।
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले मैदानों को तैयार करने के लिए भी 12-14 दिन का समय चाहिए होगा।