बिना किसी ऐप के स्मार्टफोन में प्राइवेट फोटो, वीडियो छिपाने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका
आपके स्मार्टफोन में आपसे जुड़ी हर जानकारी रहती है। इसमें से कुछ फोटो, वीडियो और मैसेज आदि ऐसी चीजें होती हैं जो आप किसी और को नहीं दिखाने चाहेंगे। इसी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कुछ लोग अपने फोन में कई लॉक रखते हैं। वहीं कुछ लोग अपनी फाइल्स को हाइड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेते हैं। आज हम आपको बिना किसी ऐप की मदद से फाइल हाइड करने का तरीका बता रहे हैं।
थर्ड पार्टी ऐप्स के हैं कई झंझट
अगर आप अपने स्मार्टफोन में फाइल हाइड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते हैं तो इसके कई झंझट हैं। सबसे पहले इन ऐप्स को फोन में स्टोरेज चाहिए। यह बेवजह आपके फोन की मेमोरी को कम करेगी। साथ ही ये ऐप्स आपके डाटा की भी एक्सेस मांगती है। कई परमिशन देने के बाद ये ऐप्स काम करना शुरू करती हैं। इसके अलावा इन ऐप्स पर बार-बार विज्ञापन दिखाए जाते हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को खराब करते हैं।
हिडेन फोल्डर्स की मदद से छिपाएं फाइल्स
आप थर्ड पार्टी ऐप्स की जगह फोन में हिडेन फोल्डर (Hidden Folder) बनाकर यह काम कर सकते हैं। इसके लिए ना तो आपको किसी ऐप की जरूरत पड़ेगी और ना ही आपके फोन की स्टोरेज पर कोई असर पड़ेगा। यह एक सिस्टम फोल्डर की तरह काम करेगा। इसलिए एंड्रॉयड सिस्टम इसे बार-बार अपडेट करने के लिए भी नोटिफाई नहीं करेगा। इसमें आप अपनी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि फाइल्स हाइड कर सकते हैं।
ऐसे बनाए हिडेन फोल्डर
स्मार्टफोन में हिडेन फोल्डर बनाना बेहद आसान और कुछ सेकंड का काम है। इसके लिए फाइल मैनेजर में जाकर (.) से शुरू होने वाले किसी भी नाम से फोल्डर बनाएं। उदाहरण के लिए .Folder .abcde आदि। यह फोल्डर बनाने से पहले फाइल मैनेजर की सेटिंग में जाकर आपको हिडेन फोल्डर को इनेबल करना होगा। यह इनेबल करने के बाद ही आप हिडेन फोल्डर को देख पाएंगे। एक बार फोल्डर बनाने के बाद आप इसमें फाइल ऐड कर सकते हैं।
यह काम करना न भूलें
फोल्डर बनाने के बाद इसमें फाइल ऐड करें। फाइल ऐड होने के बाद सेटिंग में जाकर हिडेन फोल्डर को डिसेबल कर दें। इसके बाद इस फोल्डर को आपके अलावा कोई नहीं देख पाएगा।