गुजरात: भूपेंद्र पटेल चुने गए विधायक दल के नेता, सोमवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा विधायकों ने भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही औपचारिक तौर पर यह साफ हो गया है कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। विधायक कनु देसाई ने बैठक में पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। भूपेंद्र पटेल ही आज ही राज्यपाल से मिलकर गुजरात में सरकार गठन का दावा करेंगे।
गुजरात में ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता में लौटी भाजपा
8 दिसंबर को घोषित हुए गुजरात चुनाव के नतीजों में भाजपा ने गुजरात की 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस मात्र 17 सीटों पर सिमट कर रह गई। पहली बार गुजरात चुनाव लड़ रही AAP मात्र पांच सीटें जीत पाई। इस जीत के साथ ही भाजपा ने गुजरात में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले 1985 में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं।
शुक्रवार को दिया था इस्तीफा, सोमवार को लेंगे शपथ
शुक्रवार को भूपेंद्र पटेल ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मिलकर इस्तीफा दे दिया था। अब एक बार फिर वो इस पद के लिए नामित हो गए हैं। पटेल सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इससे पहले आज शाम पटेल गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल के साथ दिल्ली जाकर पार्टी के मुख्य नेताओं से मिलेंगे।
UCC के मुद्दे पर क्या बोले भूपेंद्र पटेल?
शनिवार को जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मुद्दा उठेगा तो इस पर पटेल ने कहा कि इस बारे में समिति गठित की गई है। उसकी सिफारिशों के आधार पर ही काम किया जाएगा। बता दें कि अक्टूबर में गुजरात सरकार ने इस समिति का गठन किया था। इससे पहले उत्तराखंड की भाजपा सरकार भी राज्य में UCC लागू करने के लिए समिति गठित कर चुकी है।
भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली रिकॉर्ड जीत के बाद भूपेंद्र पटेल दूसरी बार राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले पाटीदार समुदाय के सदस्य पटेल 12 दिसंबर को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि पटेल ने पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अचानक पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य की बागडोर अपने हाथों में ली थी।
भूपेंद्र पटेल ने हासिल की एकतरफा जीत
भूपेंद्र पटेल ने इस बार अपनी पारंपरिक घाटलोदिया सीट पर एकतरफा मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार अमीबेन याग्निक को 1,92,263 वोटों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इससे पहले 2017 में भी उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को 1,17,000 से अधिक वोटों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। पटेल की पाटीदार समुदाय पर अच्छी-खासी पकड़ है और वह सरदारधाम नामक पाटीदार संगठन के ट्रस्टी भी रह चुके हैं।
पहले रियल एस्टेट का कारोबार करते थे भूपेंद्र पटेल
15 जुलाई, 1962 को अहमदाबाद में जन्मे भूपेंद्र पटेल राजनीति में आने से पहले 25 साल रियल एस्टेट कारोबार कर चुके हैं। वह सिविल इंजीनियर और गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स (GICEA) के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत 1990 के दशक में मेमनगर नगरपालिका से की और 1999-2000 और 2004-06 में दो बार अध्यक्ष रहे। इसके बाद 2008 से 2010 के बीच वो अहमदाबाद नगर निगम (AMC) स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे।