
प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर अगले महीने भारत आएंगे सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने भारत के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया था।
बिन सलमान नवंबर मध्य में इंडोनेशिया में होने वाले G20 सम्मेलन के लिए जाते वक्त एक दिन के लिए भारत में रुकेंगे।
वह 14 नवंबर को भारत पहुंचेंगे और शाम को इंडोनेशिया के लिए रवाना हो जाएंगे।
न्योता
प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर में भेजा था न्योता
NDTV के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर के जरिए बिन सलमान को भारत आने का न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
इसी हफ्ते सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान भी भारत आए थे। उन्होंने भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, तेल मंत्री हरदीप पुरी और बिजली मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की।
उन्होंने भारत आकर चीन के अधिकारियों से भी ऑनलाइन बातचीत की थी।
संबंध
मोदी सरकार में मजबूत हुए हैं भारत और सऊदी अरब के संबंध
गौरतलब है कि प्रधनमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत और सऊदी अरब के रिश्ते बेहद मजबूत हुए हैं और वह उसके सबसे करीबी सहयोगियों में से एक है।
भारत में मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के भड़काऊ भाषणों का दोनों देशों के संबंधों पर खास असर नहीं पड़ा है।
मोदी सरकार सऊदी अरब और मुस्लिम जगत के साथ अच्छे संबंधों को अपनी उपलब्धि के तौर पर गिनाती रही है।
पिछला दौरा
पुलवामा हमले के ठीक बाद भी भारत दौरे पर आए थे मोहम्मद बिन सलमान
बता दें कि फरवरी, 2019 में भी मोहम्मद बिन सलमान भारत के दौरे पर आए थे। उनका ये दौरा पुलवामा आतंकी हमले के ठीक बाद हुआ था, जिसमें भारत के 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे।
बिन सलमान और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में भी आतंकवाद का मुद्दा उठा था और अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जिक्र किया था।
वहीं बिन सलमान ने आतंकवाद के मोर्चे पर भारत की मदद की बात कही थी।
समझौते
दौरे पर भारत और सऊदी अरब के बीच हुए थे पांच अहम समझौते
बिन सलमान के इस दौरे पर भारत और सऊदी अरब के बीच पांच अहम समझौते भी हुए थे। ये समझौते निवेश, पर्यटन, हाउसिंग कॉर्पोरेशन और सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र में हुए थे।
दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिन सलमान का दिल खोल कर स्वागत किया था। वह उन्हें लेने खुद एयरपोर्ट गए थे और उन्हें गले भी लगाया था।
इस बार भी कुछ ऐसे ही दृश्य देखने को मिल सकते हैं।