प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, 75,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेले की शुरुआत की।
रोजगार मेले के तहत पहले चरण में मोदी ने देश के 75,000 युवाओं को रोजगार के नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है।
नियुक्ति पत्र
किन पदों पर भर्ती के लिए बांटे गए नियुक्ति पत्र?
प्रधानमंत्री ने 75,000 युवाओं को केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए।
जिन पदों पर भर्ती हुई है, उसमें केंद्रीय बल, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, लोवर डिवीजन क्लर्क, स्टेनो, पर्सनल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल हैं।
रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को केंद्र के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
केंद्र सरकार इस अभियान के तहत अगले 18 महीने में सभी रिक्त पदों को भरेगी।
भर्ती
रोजगार मेले में किन-किन विभागों में कितनी भर्तियां होंगी?
रेलवे: 2,93,943
रक्षा (सिविलियन): 2,64,706
गृह मंत्रालय: 1,43,536
डाक: 90,050
वित्त: 80,243
भारतीय लेखा परीक्षा: 25,934
खनन: 7,063
एटॉमिक एनर्जी: 9,460
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण: 6,860
संस्कृति: 3,788
पृथ्वी विज्ञान: 3,043
हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स: 2,751
पर्सनल, पब्लिक, ग्रीवांसेज एंड पेंशन: 2,535
लेबर एंड इम्प्लॉयमेंट: 2,408
पर्यावरण: 2,302
स्टेटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन: 2,156
स्पेस: 2,106
इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग: 2,041
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग: 1,769
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी: 1,568
पोर्ट, शिपिंग एंड वॉटरवेज: 1,043
अन्य: 30,022
महामारी
महामारी का असर 100 दिन में खत्म नहीं हो सकता- प्रधानमंत्री
रोजगार मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सदी मे एक बार आने वाली कोरोना वायरस जैसी महामारी का असर 100 दिन में खत्म नहीं हो सकता।
उन्होंने महामारी के दौरान अपनी सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में भी बात करते हुए कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को केंद्र की तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की मदद से 1.5 करोड़ से अधिक नौकरियों का संकट टल गया।
ध्यान
सरकार विनिर्माण, पर्यटन के विस्तार पर केंद्रित कर रही है अपना ध्यान- प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा कि रोजगार मेला पिछले आठ वर्षों में रोजगार और स्वरोजगार के लिए सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार विनिर्माण और पर्यटन के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है क्योंकि ये बहुत सारी नौकरियां पैदा करते हैं।
महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से आठ करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं।
अर्थव्यवस्था
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आगे कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि सात से आठ साल के भीतर भारत ने 10वें नंबर से पांचवें नंबर तक की छलांग लगाई है।
उन्होंने बताया कि ये इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि बीते आठ वर्षों में सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है जो रुकावटें पैदा करती थीं।
नौकरियां
14 जून को प्रधानमंत्री ने किया था 10 लाख नौकरियां देने का वादा
14 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से ट्वीट कर अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां दिए जाने की बात कही गई थी।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि जुलाई में यह दर 6.80 प्रतिशत थी।
बेरोजगारी दर जुलाई की तुलना में 1.48 प्रतिशत बढ़कर पिछले 12 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।