Page Loader
गुजरात: वडोदरा में पटाखे फोड़ने को लेकर सांप्रदायिक झड़प, फेंके गए पेट्रोल बम; 19 हिरासत में
वडोदरा में हालिया समय में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं

गुजरात: वडोदरा में पटाखे फोड़ने को लेकर सांप्रदायिक झड़प, फेंके गए पेट्रोल बम; 19 हिरासत में

Oct 25, 2022
01:34 pm

क्या है खबर?

गुजरात के वडोदरा में दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इस सांप्रदायिक झड़प के दौरान एक शख्स ने तो अपने घर से पुलिस पर भी पेट्रोल बम फेंके। पुलिस ने दोनों पक्षों के पथराव करने और कुछ उपद्रवियों के गाड़ियों को आग के हवाले करने की बात भी कही है। मामले में दोनों तरफ के 19 लोगों को हिरासत में लिया है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।

कारण

मुस्लिम मेडिकल कॉलेज के सामने पटाखे चलाने के कारण हुई झड़प

सांप्रदायिक झड़प की ये घटना वडोदरा शहर के पानीगेट इलाके में हुई। यहां रात 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच मुस्लिम मेडिकल कॉलेज के सामने पटाखे चलाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। उन्होंने न केवल एक-दूसरे पर पथराव किया, बल्कि पेट्रोल बम और रॉकेट भी फेंके। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने स्ट्रीट लाइट बंद करके सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को तोड़ना और आग के हवाले करना शुरू कर दिया। एक मोटरसाइकिल में रॉकेट से आग लग गई।

हंगामा

उपद्रवियों ने पुलिस की मौजूदगी में भी फेंके पेट्रोल बम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में भी पेट्रोल बम फेंके। एक शख्स ने तो अपने घर की तीसरी मंजिल से पुलिस अधिकारियों पर बम फेंका। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस CCTV कैमरे की मदद से सभी उपद्रवियों की पहचान करने में लगी हुई है, हालांकि स्ट्रीट लाइट बंद किए जाने के कारण इसमें समस्या आ रही है। कुल 19 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

तैनाती

बेहद संवेदनशील है इलाका, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

पुलिस ने कहा कि घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, जिस इलाके में झड़प हुई, वह सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील है, इसलिए इलाके में बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पानीगेट स्थित मुस्लिम मेडिकल कॉलेज से लेकर स्वामीनारायण मंदिर तक भारी फोर्स तैनात की गई है। चश्मदीदों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है।

अन्य मामला

नवरात्रि के मौके पर भी वडोदरा में हुई थी सांप्रदायिक झड़प

गौरतलब है कि वडोदरा में इस महीने की शुरूआत में नवरात्रि के मौके पर भी दो गुटों में सांप्रदायिक झड़प हुई थी। यहां एक स्थानीय मुस्लिम समूह ने सावली कस्बे के सब्जी बाजार में बिजली के खंभे पर अपना धार्मिक झंडा लगा दिया था, हालांकि पास में ही मंदिर होने के कारण दूसरे धर्म के गुट ने उनसे झंडे को उतराने को कहा। इसी को लेकर दोनों गुटों में पत्थरबाजी हो गई और कई लोग घायल हुए।