भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ, बने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री
भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपल ले ली है। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित प्रदेशों के कुछ मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। विजय रुपाणी के अचानक इस्तीफे के बाद रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री चुना गया और शाम में उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
ये मुख्यमंत्री रहे मौजूद
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और पटेल को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिये पटेल को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वो कई सालों से पटेल को जानते हैं और उन्होंने सामुदायिक, नागरिक प्रशासन और भाजपा संगठन में उनका शानदार काम देखा है।
रुपाणी बोले- पटेल के नेतृत्व में पूरी आस्था
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा, "मैंने भूपेंद्र पटेल को शुभकामनाएं दी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी और गुजरात में और विकास होगा। गुजरात सारे राज्यों के लिए रोल मॉडल बनेगा।" उन्होंने आगे कहा, "आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा पटेल के नेतृत्व में जीत हासिल करेगी। मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा और पटेल के निर्देशों का पालन करुंगा।"
राजनीति में आने से पहले रियल एस्टेट का कारोबार करते थे पटेल
सिविल इंजीनियर और गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स (GICEA) के सदस्य रहे भूपेंद्र पटेल राजनीति में आने से पहले 25 साल रियल एस्टेट का कारोबार कर चुके हैं। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत 1990 के दशक में अहमदाबाद की मेमनगर नगरपालिका से की और 1999-2000 और 2004-06 में दो बार इसके अध्यक्ष रहे। इसके बाद 2008 से 2010 के बीच वो दो साल के लिए अहमदाबाद नगर निगम (AMC) स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे।
पहली बार में ही पार्षद से AMC के प्रमुख बने पटेल
पटेल ने अपना पहला बड़ा चुनाव 2010 में AMC के थलतेज वार्ड से लड़ा और चुनाव में जीत दर्ज करके पार्षद बने। उन्होंने यहां भी बेहद तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं और 2010 से 2015 तक AMC की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे। 2015 में उन्होंने अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के चेयरमैन का पद भी संभाला और उनके नेतृत्व में अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र में आने वाले बोपाल-घूमा इलाके में कई विकास कार्य हुए।
2017 विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीते थे पटेल
भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे और घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से अधिक वोटों से मात दी। ये इस चुनाव में किसी भी सीट पर जीत का सबसे बड़ा अंतर रहा। पटेल से पहले गुजरात की मुख्यमंत्री रहीं आनंदीबेन पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ती थीं। पटेल को आनंदीबेन का करीबी भी माना जाता है और उन्होंने उन्हीं के मार्गदर्शन में राजनीति सीखी है।