गुजरात: अरावली में अनियंत्रित कार ने दर्शन करने जा रहे लोगों को कुचला, छह की मौत
गुजरात के अरावली जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़का हादसा हुआ। यहां एक अनियंत्रित कार ने पैदल जा रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचल डाला। घटना में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
दर्शन करने अंबाजी की तरफ जा रहे थे पीड़ित
घटना अरावली जिले के मालपुर इलाके के कृष्णापुर के पास हुई। पीड़ित पैदल-पैदल दर्शन के लिए अंबाजी की तरफ जा रहे थे, तभी एक इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मालपुर के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र (CHC) भेज दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इनोवा का टायर फटने के कारण हुई घटना
पुलिस के अनुसार, इनोवा कार का टायर अचानक से फट गया था और इसी के कारण ये घटना हुई। मरने वाले सभी व्यक्ति पंचमहल जिले के कालोल के बताए जा रहे हैं। ये सभी अंबाजी दर्शन करने जा रहे थे।
कार को भी पहुंचा नुकसान, अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस सड़क दुर्घटना में इनोवा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार के आगे के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। कार की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के समय काफी रफ्तार में रही होगी। इससे टक्कर कितनी जोरदार थी, इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है। ड्राइवर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है।
मुख्यमंत्री ने किया 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। गुजराती में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'अरावली जिले के मालपुर के पास अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे राहगीरों की मौत का यह हादसा बेहद दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को चार लाख और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।'
न्यूजबाइट्स प्लस
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में भारत में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1,31,714 लोगों की मौत हुई। इनमें से 69.3 प्रतिशत यानी 91,239 मौतें तेज रफ्तार, 30.1 प्रतिशत यानी 39,798 मौतें हेलमेट न पहनने और 11.5 प्रतिशत यानी 26,896 मौतें कार चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने से हुईं। विश्व बैंक के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 4.5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।