शोध: शरीर में विटामिन डी की कमी वाले लोगों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा
इजराइल में हुए एक बड़े शोध में विटामिन डी और कोरोना वायरस संक्रमण के बीच संबंध पाया गया है। शोध में पता चला है कि जिन लोगों के शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी की मौजूदगी है, उनके कोरोना वायरस संक्रमण होने के आसार कम है। वहीं इस विटामिन के कम स्तर वाले लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि संक्रमण के लिए सिर्फ यही एक कारण नहीं होता।
लगभग 7,800 लोगों पर किया गया शोध
पीयर रिव्यू किया गया शोध The FEBS जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें लगभग 7,800 लोगों ने भाग लिया था। इनमें से 782 लोग कोरोना संक्रमित थे। ये सभी लोग इजराइल के स्वास्थ्य प्रबंधन संगठन (HMO) की लियूमिट हेल्थ सर्विस के सदस्य थे। टाइम्स ऑफ इजराइल में छपी खबर के मुताबिक, शोध में स्वस्थ लोगो, कोरोना संक्रमित और कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में विटामिन डी के स्तर की तुलना की गई थी।
ये रहे शोध के नतीजे
शोध में पता चला कि जो लोग स्वस्थ थे, उनके शरीर में विटामिन डी का स्तर पर्याप्त (21ng/ml) था। 20ng/ml से कम स्तर को अपर्याप्त माना जाता है। वहीं जो लोग संक्रमित पाए गए थे, उनके शरीर में विटामिन डी की मात्रा 19ng/ml और अस्पताल में भर्ती हुए संक्रमित लोगों में इसका स्तर 17ng/ml पाया गया। यानी विटामिन डी का स्तर जितना कम होता गया, उनके बीमार होने का खतरा उसी हिसाब से बढ़ता है।
संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा देता है विटामिन डी- शोधकर्ता
बार इलान यूनिवर्सिटी के लैब फॉर बायोकंप्यूटिंग ऑफ कॉम्पलेक्स डिसीज की प्रमुख और शोधकर्ता मिलाना फ्रेंकेल मोर्गेंस्ट्रन ने कहा कि उन्हें लगता है कि विटामिन डी संक्रमण से बचने के लिए शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है, लेकिन यह संक्रमण होने से नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि लॉकडाउन के कारण लोगों के शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई है। उन्होंने लोगों को अपने शरीर में विटामिन डी का स्तर बढ़ाने की जरूरत बताई है।
दुनियाभर के लोगों में विटामिन डी की कमी आम
दुनियाभर के लोगों में विटामिन डी की कमी आम है। अनुमान है कि लगभग 100 करोड़ लोगों के शरीर में विटामिन डी की कमी है। अगर इजराइल की बात करें तो वहां के लगभग 70 प्रतिशत लोग इस कमी से जूझ रहे हैं।
लोगों को धूप की जरूरत- शोधकर्ता
फ्रेंकेल मोर्गेंस्ट्रन ने बताया कि बात यह है कि लोग पूरा दिन अंदर रहते हैं। बाहर निकलना होता है तो कार से जाते हैं। वो बीच पर नहीं जा रहे हैं और न ही धूप ले पा रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशासन को लॉकडाउन और पाबंदियां लागू करते समय लोगों के शरीर में विटामिन डी की कमी का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को धूप में जाना चाहिए ताकि उन्हें विटामिन डी मिल सके।
बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप
दूसरी तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 1.64 करोड़ हो गई है। अब तक 6.54 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना वायरस के 42.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 1.48 लाख की मौत हुई है। भारत में भी संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है।