केरल: लॉकडाउन का उल्लंघन कर डांस पार्टी आयोजित करने पर पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार इसके प्रसार को रोकने के लिए लोगों से बिना वजह घरों से नहीं निकलने और मास्क लगाने की अपील कर रही है।
इन सबके बीच केरल के इडुक्की जिले के उडुंबनचोला में स्थित एक रिसोर्ट में बेली डांस पार्टी आयोजित किए जाने का मामला सामने आया है।
इसको लेकर पुलिस ने रिसोर्ट के प्रबंधक सहित पार्टी में शामिल छह जनों को गिरफ्तार किया है।
प्रकरण
29 जून की रात को आयोजित की थी पार्टी
न्यूज मिंट की रिपोर्ट के अनुसार मामले के जांच अधिकारी ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत बताया कि गत 29 जून की रात को उडुंबनचोला स्थित एक रिसोर्ट में एक निजी फर्म के उद्घाटन को लेकर बेली डांस पार्टी आयोजित की गई थीं। इसमें दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया था।
पुलिस ने 3 जुलाई को केरल महामारी अधिनियम और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और रिसोर्ट प्रबंधक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
जांच अधिकारी ने बताया कि इस डांस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिसोर्ट में एक यूक्रेन की युवती बेली डांस करते नजर आ रही है।
वीडियो के आधार पर पुसिल ने रिसोर्ट पहुंचकर मामले की जांच की तो वहां लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए डांस पार्टी आयोजित करने की बात सामने आई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर स्वयं संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की है।
खारिज
पुलिस ने खारिज की डांसरों के बेंगलुरू से लाए जाने की बात
जांच अधिकारी ने बताया कि पार्टी में शामिल डांसरों के बेंगलुरू से लाए जाने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि अधिकतर डांसर एर्नाकुलम जिले की हैं और यूक्रेन की डांसर वर्तमान में फोर्ट कोच्चि में रहती है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पार्टी में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के बाद पार्टी में शामिल हुए अन्य सभी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
संक्रमण
केरल में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
बता दें कि केरल में वर्तमान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,894 पहुंच गई है। इसी तरह यहां अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी और वर्तमान में 2,415 सक्रिय मामले हैं।
इसी तरह राज्य में 3,452 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एर्नाकुल में टि्रपल लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने राज्य में अगले एक साल तक मास्क को अनिवार्य कर दिया है।