कोरोना वायरस के बीच टी-20 क्रिकेट की वापसी, आने वाले दिनों में खेली जाएंगी ये लीग्स
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगा तीन महीने का ब्रेक इसी महीने की शुरुआत में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से खत्म हुआ है।
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इस साल टी-20 लीग्स भी खेले जाने हैं। हालांकि, इस साल एशिया कप और टी-20 विश्व कप नहीं खेले जाएंगे।
अगस्त में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के साथ टी-20 लीग की भी वापसी होनी है। ऐसे में एक नजर डालते हैं आने वाले महीनों में खेली जाने वाली टी-20 लीग्स पर।
CPL
18 अगस्त से शुरु होगा CPL
वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली CPL की शुरुआत 18 अगस्त से होगी और कोरोना के बाद खेली जाने वाली यह पहली टी-20 लीग होगी।
CPL को ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में खेला जाएगा और पूरी लीग खाली स्टेडियम में होगी। लीग का आयोजन 18 अगस्त से 20 सितंबर तक किया जाना है।
CPL में दुनियाभर के कई स्टार क्रिकेटर्स खेलते नजर आएंगे।
प्रवीण तांबे इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे।
टी-20 ब्लास्ट
27 अगस्त से शुरु होगा टी-20 ब्लास्ट
इंग्लैंड में खेली जाने वाली घरेलू टी-20 लीग टी-20 ब्लास्ट को इस साल 28 मई से शुरु होना था, लेकिन कोरोना के कारण अप्रैल में ही इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट पर रोक लगा दी गई थी।
पिछले महीने ही इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 01 अगस्त से काउंटी सीजन की वापसी को हरी झंडी दे दी थी।
अब इस लीग की शुरुआत 27 अगस्त को होगी और इसका फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा।
IPL 2020
19 सितंबर से शुरु होगा IPL
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन इस साल 19 सितंबर से UAE में शुरु होगा। लीग का फाइनल 08 नवंबर को खेला जाएगा।
आज ही गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने लीग के आयोजन को कंफर्म किया है।
इस लीग को 29 मार्च से ही खेला जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
भारत में बढ़ रहे मामलों के कारण इसे विदेश में आयोजित किया जा रहा है।
बिग बैश लीग
03 दिसंबर से शुरु होगी बिग बैश लीग
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसी महीने बिग बैश लीग (BBL) के 10वें संस्करण का शेड्यूल घोषित किया है।
लीग की शुरुआत 03 दिसंबर को होगी और फाइनल 06 फरवरी को खेला जाएगा।
17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक विमेंस बिग बैश लीग का भी आयोजन किया जाना है।
लीग में कुल आठ टीमों के बीच 61 मैच खेले जाने हैं। इस बात की उम्मीद की जा रही है मैचों को दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा।