आज तक के उच्चतम स्तर पर सोना, 50,000 रुपये के पार पहुंची प्रति तोला की कीमत
कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में आई आर्थिक अनिश्चितता के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने का भाव 50,010 रुपये पति तोला (10 ग्राम) पर पहुंच गया है। इसके साथ ही सोना अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने की बढ़ती मांग के कारण इसके दामों में बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है।
इस तरह से बढ़े सोने के दाम
नवभारत टाइम्स के अनुसार बुधवार को सुबह सोना 404 रुपये बढ़कर 49,931 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। मंगलवार को यह 49,527 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। सुबह 10 बजे तक के कारोबार के दौरान सोना एक बार 49,996 रुपये का उच्चतम स्तर और 49,901 रुपये का निम्नतम स्तर पर भी पहुंचा था। बुधवार दोपहर 12 बजे तक सोना 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को यह रही थी सोने की स्थिति
हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 159 रुपये की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 159 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,508 लॉट के लिये कारोबार किया गया था।
आर्थिक अनिश्चितता के बीच बढ़ी सोने की मांग
कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक अनिश्चितता में अन्य व्यापार में मुनाफा नहीं होने के कारण देश में अब सोने की मांग बढ़ती जा रही है। इसके अलावा अत्यधिक अप्रत्याशित आर्थिक स्थिति निवेशकों को सुरक्षित मार्ग की ओर आकर्षित करती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बीच सुरक्षित संपत्ति की तलाश में निवेशकों सोने में निवेश कर रहे हैं, ऐसे में कीमती धातू की मांग में गिरावट की संभावना है।
इन तीन कारणों से बढ़ रहा है सोने में निवेश
गोल्ड मिड-ईयर आउटलुक 2020 शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक माहौल में उच्च जोखिम और अनिश्चितता, कम लागत और सकारात्मक मूल्य की गति के कारण सोने में निवेश बढ़ रहा है। इसी तरह निवेशक खुद को सुरक्षित रखने के लिए भी सोने में निवेश कर रहे हैं। यही कारण है कि इस साल 30 जून को समाप्त छमाही में गोल्ड ETF को शुद्ध रूप से 3,530 करोड़ रुपये का निवेश मिला है।
चालू वर्ष में 25 प्रतिशत तक बढ़े सोने के दाम
इस साल की शुरुआत में सोना 39 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब तक रिकॉर्ड लेवल पार करते हुए 50,050 के स्तर तक पहुंच गया। इससे साफ जाहिर है कि इस साल सोने की कीमतों में 25 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।
देश में 94 प्रतिशत घटा सोने का आयात
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 94 प्रतिशत घटकर 68.8 करोड़ डॉलर या 5,160 करोड़ रुपये पर आ गया। कोरोना महामारी के कारण सोने की मांग में गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सोने का आयात 11.5 अरब डॉलर या 86,250 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह चांदी का आयात भी 45 प्रतिशत घटकर 57.5 करोड़ डॉलर या 4,300 करोड़ रुपये रह गया।
60,000 प्रति किलो के पार पहुंची चांदी
देश में सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। बुधवार को चांदी छह प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 60,782 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। साल 2013 में भी चांदी 57,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी।