रेलवे ने शुरू की नई पहल, ट्रेनों में अब QR कोड से होगी टिकटों की जांच
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षित यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने अब नई पहल शुरू की है। इसके तहत रेलवे ने अब यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह QR कोड वाले संपर्क रहित टिकट देने की योजना बनाई है।
इसमें यात्रियों को टिकट की जगह QR कोड का लिंक दिया जाएगा और उसे स्टेशन और ट्रेनों पर मोबाइल फोन से स्कैन किया जा सकेगा।
इस पहल का पायलट प्रोजेक्ट उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर शुरू किया गया है।
बयान
टिकट के साथ दिया जाएगा QR कोड
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि वर्तमान में 85% टिकट ऑनलाइन बुक होते हैं और काउंटर से टिकट खरीदने वालों के लिए भी QR कोड की व्यवस्था की जाएगी।
ऑनलाइन खरीदने वालों को टिकट पर कोड दिया जाएगा। विंडो टिकट पर भी कागज वाले टिकट के अलावा यात्री के मोबाइल पर QR कोड लिंक वाला मैसेज भेजा जाएगा।
QR कोड की जांच के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने एक एप्लीकेशन तैयार की है।
जानकारी
रेलवे अभी पूरी तरह से शुरू नहीं करेगा यह सुविधा
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने कहा कि काफी लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होने को देखते हुए रेलवे अभी पूरी तरह से इस सुविधा को शुरू नहीं करेगा। हालांकि, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अधिकता से संपर्क युक्त टिकट का चलन बहुत कम हो जाएगा।
जांच
स्टेशन और ट्रेनों में इस तरह से होगी QR कोड की जांच
उन्होंने बताया कि यात्रियों को QR कोड जारी करने के बाद स्टेशन या ट्रेन पर TTE के पास फोन या उपकरण होगा जिससे यात्री के टिकट का क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा होगी।
इस मशीन से QR कोड को स्कैन करते हुए TTE के पास यात्री की पूरी जानकारी आ जाएगी।
इसमें उसकी ट्रेन, कोच, बर्थ और यात्रा स्टेशन की जानकारी शामिल होगी। इससे रेलवे को बर्थ खाली होने वाले स्टेशन की भी समय पर जानकार मिल जाएगी।
पायलट प्रोजेक्ट
प्रयागराज जंक्शन पर शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने बताया कि एयरपोर्ट की तरह संपर्क सहित टिकट और चेक-इन की सुविधा प्रयागराज जंक्शन पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर दी गई है।
अभी वहां यात्रियों के प्रवेश करने पर QR कोड स्कैनर से उसके टिकट की जांच की जा रही है।
इसके बाद उनकी थर्मल स्कि्रनिंग कर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जा रहा है। QR कोड स्कैन करने से ऑनबोर्ड टिकट-चेकिंग स्टाफ को यात्रियों की पूरी जानकारी मिल रही है।
जानकारी
कोलकाता मेट्रो में शुरू हुई ऑलनाइल रिचार्ज सुविधा
उन्होंने बताया कि कोलकाता मेट्रो की ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा शुरू कर दी गई है। इसी तरह IRCTC की वेबसाइट का पूरी तरह नवीनीकरण किया जाएगा और प्रक्रिया को सरल, सुविधाजनक बनाया जाएगा और होटल और भोजन की बुकिंग के साथ जोड़ा जाएगा।
निगरानी
सैटेलाइन द्वारा की जाएगी ट्रेनों की निगरानी
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने कहा कि ट्रेनों पर सैटेलाइट से निगरानी रखने के लिए रेलवे ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के साथ करार किया है।
इससे ट्रेनों की लोकेशन और स्पीड के बारे में रियल टाइम डाटा मिलेगा। पहले चरण में 2,700 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव और 3,800 डीजल लोकोमोटिव पर GPS डिवाइस फिट किए गए हैं।
दूसरे चरण में दिसंबर 2021 तक 6,000 और लोकोमोटिव को इससे जोड़ दिया जाएगा।