उत्तर प्रदेश: आज रात से शुरू होगा लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में फिर से 55 घंटे के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरूवार देर शाम इससे संबंधित ऐलान किया। आइए जानते हैं कि 55 घंटे के इस लॉकडाउन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा।
बाजार और कार्यालय रहेंगे बंद
लॉकडाउन के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सभी कार्यालय, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं (अस्पताल, जरूरी सामान की दुकानें) खुलीं रहेंगी और इन सेवाओं में काम करने वाले लोगों, कोरोना वॉरियर्स, स्वच्छताकर्मी और डोर-स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। घरेलू उड़ानें और ट्रेनें भी पहले की तरह चलती रहेंगी और इन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी सरकारी बसें रहेंगी बंद
ट्रेनों से आने वाले व्यक्तियों के आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम कुछ बसें चलाएगा और इनके अलावा रोडवेज की अन्य सभी बसें बंद रहेंगी। एयरपोर्ट से अपने गंतव्य तक जा रहे लोगों के आवागमन पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी। इसके अलावा मालवाहक वाहन भी पहले की तरह बिना किसी रोक-टोक चलते रहेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्गों पर भी यातायात जारी रहेगा और उनके किनारे वाले पेट्रोल पंप और ढाबे खुले रहेंगे।
ये गतिविधियां भी रहेंगी जारी
लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण इलाकों में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे औ इनमें सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। शहरी इलाकों में निरंतर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर बाकी सभी कारखाने बंद रहेंगे। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल और सड़कों से संबंधित सभी निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण कार्य और सरकारी भवन और निजी प्रोजेक्ट पर भी काम जारी रहेगा और इन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
बड़े स्तर पर चलाया जाएगा स्क्रीनिंग और सर्विलांस अभियान
राज्य सरकार के आदेश के तहत 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सफाई, स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा और इनसे संबंधित सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 और संचारी रोग सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करेगीं और इनसे संबंधित ऑफिस भी खुले रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं और मुक्त सेवाओं से संबंधित कर्मचारियों का पहचान पत्र ही पास माना जाएगा।
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है और राज्य में अभी तक 32,362 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 862 मरीजों की मौत हुई है और 21,127 ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 10,373 है। पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 1,248 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। राज्य में टेस्टों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है।