बीयर की बोतल पर टी-शर्ट और काले चश्मे में गांधी की तस्वीर, कंपनी ने मांगी माफी
बीयर की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापने के मामले में इजरायली कंपनी ने माफी मांगी है। दरअसल, इजरायल के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इजरायल की शराब बनाने वाली माका ब्रेवरी कंपनी ने अपनी बीयर की बोतल पर टीशर्ट और काले चश्मे में महात्मा गांधी की तस्वीर छापी थी। अब कंपनी ने इसकी लिए माफी मांगी है। आइये, जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और कहां से शुरु हुआ।
कंपनी ने जताया खेद, बिक्री पर लगाई रोक
कंपनी के ब्रांड मैनेजर ने कहा कि वह भारत के लोगों और सरकार की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि वो महात्मा गांधी की इज्जत करते हैं और बोतल पर उनका चित्र छापने के फैसले पर उन्हें खेद है। साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायल स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आपत्ति जताने के तुरंत बाद बोतल की बिक्री को बंद कर दिया गया था। कंपनी बाजार से बोलत वापस लेने पर विचार कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी से की गई कार्रवाई की मांग
वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर एक वीडियो आया था, जिसमें बोतल पर छपी गांधी जी की तस्वीर थी। केरल में महात्मा गांधी नेशनल फ़ाउंडेशन के चेयरमैन एबीजे जोशे को यह वीडियो उनके किसी दोस्त ने भेजा था। बीबीसी के मुताबिक, इसके बाद जोशे कोर्ट गए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में कार्रवाई की अपील करते हुए कहा था कि यह शराब के विरोधी रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है।
इस कलाकार ने बनाई ये तस्वीर
बीबीसी के मुताबिक, इजरायल के कलाकार अमित शिमोनी ने गांधी जी का यह विवादित चित्र बनाया है। अमित अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें वो मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए प्रसिद्ध हस्तियों की तस्वीरें बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उनका मकसद युवा लोगों को महान हस्तियों के बारे में बताना और उनकी तरफ आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि गांधी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उन्होंने ये तस्वीर बनाई है।
राज्यसभा में भी उठा मामला
इस तस्वीर को लेकर शुरू हुए विवाद की गूंज राज्यसभा तक पहुंची थी। राज्यसभा सांसदों ने इस बोतल पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए।