कोरोना वायरस: इन देशों में पिछले तीन महीनों से नहीं मिला एक भी मरीज
बीते साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (COVID-19) ने दुनियाभर में 1.5 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। हर बीतते दिन के साथ इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। छह लाख से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इन सबके बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पा लिया है। यहां पिछले दो-तीन महीनों से एक भी मामला सामने नहीं आया है।
इन देशों में तीन महीनों से नहीं मिला कोई मरीज
लाओस, एंगुइला और सेंट बार्थेलेमी में बीते तीन महीनों से ज्यादा समय से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। लाओस में आखिरी मरीज 97 दिन पहले, एंगुइला में 106 दिन पहले और सेंट बार्थेलेमी में 100 दिन पहले मिला था। उसके बाद से इन देशों में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं मिला है और ये देश कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं। यह बात ध्यान रखने वाली है कि ये बेहद छोटे देश हैं।
इन देशों में दो महीने पहले मिला था आखिरी मरीज
वहीं सात देश ऐसे हैं, जहां दो महीने से भी ज्यादा समय पहले आखिरी मरीज मिला था। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में 64 दिन, ब्रूनेई में 72 दिन, तंजानिया में 72 दिन, वेटिकन सिटी में 73 दिन, गुएर्नसे में 77 दिन, फॉकलैंड आईलैंड में 84 और पूर्वी तिमोर में 86 दिन पहले आखिरी संक्रमित व्यक्ति मिला था। इनमें तंजानिया (305 सक्रिय मामले) को छोड़कर बाकी किसी भी देश में एक भी मरीज नहीं है। यानी ये भी संक्रमण मुक्त हैं।
इन देशों में एक महीने से नहीं आया कोई मामला
भास्कर के मुताबिक, डोमानिका, मौनेका, ग्रीनलैंड, ग्रेनेडा और आइजल ऑफ मैन, पांच ऐसे देश हैं जहां बीते एक महीने से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। यहां मौनेको को छोड़कर बाकी सभी देश संक्रमण से मुक्त है।
दूसरी तरफ खौफनाक तस्वीर पेश करते हैं आंकड़े
इन देशों की हालात कोरोना वायरस संकट के बीच राहत देती है, लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी आंकड़ें हैं जो डराते हैं। दुनिया के 22 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से पार पहुंच गई है। वहीं 11 देशों में मृतकों का आंकड़ा 10,000 से पार हो गया है और लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में तो एक लाख से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।
तीन देशों में संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार
अमेरिका, ब्राजील और भारत तीन ऐसे देश हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख से पार हो गई है और यह लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। अमेरिका में 39 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1.42 लाख लोगों की मौत हुई है। ब्राजील की बात करें तो यहां कोरोना के 21.59 लाख मामले सामने आए हैं और 81,487 मौतें हुई हैं वहीं भारत में 11,92,915 मामले सामने आए हैं और 28,732 मौतेंं हुई हैं।
पूरी दुनिया का क्या हाल?
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 1.50 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 84.68 लाख लोग ठीक हुए हैं और 6.16 लाख लोगों की मौत हुई है।