
भारत ने जिस हारोप ड्रोन से पाकिस्तान पर हमला किया, वो कितना खतरनाक है?
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने बीती रात भारत में 15 जगहों पर हमला करने की कोशिश की। भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को नाकाम कर दिया।
इसके बाद भारत ने हारोप ड्रोन के जरिए लाहौर समेत पाकिस्तान में कई ठिकानों पर हमला कर उसकी वायु रक्षा प्रणाली को तबाह कर दिया है।
आइए हारोप ड्रोन की खासियत जानते हैं।
ड्रोन
क्या है हारोप ड्रोन?
हारोप ड्रोन एक लोइटरिंग म्यूनिशन सिस्टम है। आसान भाषा में समझें तो ये एक आत्मघाती ड्रोन है। इसे इजरायल की इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने बनाया है।
ये हमला करने वाले इलाके के ऊपर मंडराकर लक्ष्य का पता लगाते हैं। एक बार लक्ष्य निर्धारित होने पर ये उससे जाकर टकरा जाता है।
इससे जोरदार धमाका होता है और लक्ष्य के साथ ही ड्रोन भी बर्बाद हो जाता है। इसीलिए इन्हें आत्मघाती ड्रोन कहा जाता है।
उड़ान
लगातार 9 घंटे तक उड़ सकता है हारोप ड्रोन
हारोप ड्रोन को रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है और ये खुद से भी लक्ष्य निर्धारित कर सकता है।
इसमें इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर हैं, जो स्थिर या गतिशील लक्ष्य को पहचान सकते हैं।
ये 200 किलोमीटर के इलाके में 9 घंटे से तक लगातार उड़ान भर सकता है।
करीब ढाई मीटर लंबा ये ड्रोन अपने साथ 16 किलोग्राम विस्फोटक लेकर अधिकतम 417 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है।
मिसाइल
ड्रोन और मिसाइल का मिश्रण है हारोप ड्रोन
ड्रोन बनाने वाली कंपनी IAI के मुताबिक, हारोप में मिसाइल और ड्रोन दोनों की खूबियां हैं।
ये हल्के जहाजों, कमांड पोस्ट, आपूर्ति डिपो, टैंक और वायु रक्षा प्रणालियों जैसे लक्ष्यों पर हमला कर सकता है। लक्ष्य न मिलने पर ये खुद को नष्ट कर लेता है।
खास बात है कि ये हमले के दौरान ये कुछ हद तक दुश्मन की संचार प्रणाली को बाधित कर देता है।
इसे पहाड़ों ये जंगलों से भी ट्रकों से लॉन्च किया जा सकता है।
तकनीक
इन आधुनिक तकनीकों से लैस है हारोप ड्रोन
हारोपा इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO), इन्फ्रारेड (IR) और फॉरवर्ड-लुकिंग इन्फ्रारेड (FLIR) सेंसरों से लैस है।
इसमें कलर CCD कैमरा और एंटी-रडार क्षमताएं भी हैं, जो व्यापक लक्ष्य का पता लगाने और पहचान करने में सक्षम हैं।
इस ड्रोन को इजरायल ने 1980 के दशक में विकसित किया गया था। यह मूल रूप से सप्रेशन ऑफ एनिमी एयर डिफेंस (SEAD) मिशनों के लिए बनाया गया था। भारत समेत दुनिया के कई देश इनका इस्तेमाल करते हैं।
शहर
भारत ने पाकिस्तान के 9 शहरों पर किया हमला
भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, गुजरांवाला, मियानो, छोर, कराची, बहावलपुर, चकवाल, अटक और रावलपिंडी पर ड्रोन से हमला किया है।
भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे पाकिस्तान के HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली को तबाह कर दिया है।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन हमले की खबर है, जहां आज PSL का मैच होना है।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने 50 ड्रोन को मार गिराया है।