इमरान खान का बयान, भारत के खिलाफ पाकिस्तान पहले नहीं करेगा परमाणु हथियारों का उपयोग
क्या है खबर?
कश्मीर को लेकर भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनका देश भारत के खिलाफ न तो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल पहले करेगा और न ही अपनी तरफ से पहले युद्ध शुरू करेगा।
उन्होंने कहा कि युद्ध से कोई समस्या नहीं सुलझती है, बल्कि चार नई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।
ये बातें उन्होंने सोमवार को लाहौर में पहले अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।
भाषण
इमरान ने कहा, तनाव बढ़ा तो खतरे में आ जाएगी दुनिया
सम्मेलन में इमरान ने कहा, "हम दोनों परमाणु हथियारों से संपन्न देश हैं। अगर तनाव बढ़ता है तो दुनिया खतरे में आ सकती है।"
उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत पर पहले परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
बता दें कि परमाणु हथियारों पर भारत की भी पहले प्रयोग नहीं करने की नीति है, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि समय पड़ने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।
बयान
"जो समझता है युद्ध समस्याएं सुलझा सकता है, उसने दुनिया का इतिहास नहीं पढ़ा"
युद्ध के खिलाफ बोलते हुए इमरान ने कहा, "मैं विश्वास नहीं करता कि युद्ध किसी समस्या को सुलझा सकता है। जो कोई भी ऐसा सोचता है कि युद्ध समस्याओं को सुलझा सकता है, वो समझदार नहीं है। उसने दुनिया का इतिहास नहीं पढ़ा।"
उन्होंने कहा, "अगर आप एक समस्या को युद्ध से सुलझाते हो तो चार नई समस्याएं पैदा कर लेते हो। जिसने भी युद्ध के जरिए समस्याओं सुलझाने की कोशिश की है, वह जीत कर भी हार गया है।"
कश्मीर
कश्मीर पर इमरान ने फिर अलापा अपना राग
इमरान ने कहा कि किसी भी देश को युद्ध से हुए नुकसान से उबरने में सालों लगते हैं।
सम्मेलन में इमरान ने कश्मीर पर अपना राग फिर अलापा।
उन्होंने कहा, "जिसमें भी थोड़ी बहुत इंसानियत बची है, वह कश्मीर में मौजूदा स्थिति को सहन नहीं कर सकता। हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते कि 80 लाख लोगों को 27 दिन तक बंद रखा जाए और सारा संचार काट दिया जाए। अगर कश्मीरी गैर-मुस्लिम होते तो भी मैं अपनी आवाज उठाता।"
हमला
RSS पर फिर साधा इमरान खान ने निशाना
इमरान खान ने अपने भाषण में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "RSS भारत को जिस तरफ ले जा रहा है, वहां अल्पसंख्यकों के लिए कोई जगह नहीं है। आज भारत में जो मुस्लिमों के साथ हो रहा है, वो यहीं नहीं रुकेगा। अगर उन्हें नहीं रोका गया तो वो कल दलितों पर अत्याचार करेंगे। इसके बाद एक दिन सिखों पर अत्याचार किया जाएगा।"
भारत-पाकिस्तान तनाव
जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान
बता दें कि भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 में बदलाव करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया है।
राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, में भी बांटा गया है।
पाकिस्तान इस फैसले से बौखला गया है और इमरान समेत उसके शीर्ष नेता और सैन्य प्रमुख गैरजिम्मेदाराना बयान दे चुके हैं।
खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान कश्मीर के अलावा नागालैंड के विद्रोही समूहों को भी आजादी के लिए भड़का रहा है।