यूक्रेन ने कीव में 6 रूसी गुब्बारों को मार गिराया, हवाई अलर्ट जारी
यूक्रेन की राजधानी कीव के पास आसमान में बुधवार को छह रूसी गुब्बारे उड़ते देखे गए, जिनको सेना ने मार गिराया। सैन्य प्रशासन ने बताया कि गुब्बारे कीव में प्रवेश किए या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन राजधानी में हवाई अलर्ट जारी कर दिया गया। आशंका है कि गुब्बारों में कॉर्नर रिफ्लेक्टर और टोही उपकरण लगे हों। प्रशासन ने टेलीग्राम मैसेंजिंग ऐप में लिखा कि गुब्बारों का उद्देश्य उनकी हवाई सुरक्षा का पता लगाना और उसे समाप्त करना था।
रूस द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं टोही ड्रोन
यूक्रेन के वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने कहा कि ओरलन-10 जैसे टोही ड्रोन का उपयोग रूस के द्वारा किया जा रहा है। यह रूस का एक नया अभियान हो सकता है। बता दें, यूक्रेन और रूस के अलावा पिछले कुछ समय से चीन और अमेरिका के बीच जासूसी गुब्बारों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। एक दिन पहले बुधवार को रोमानिया और मोल्दोवा में रहस्यमयी गुब्बारे उड़ते दिखे, जिनका पता लगाने के लिए सैन्य विमान भेजे गए थे।