
हैदराबाद की मशहूर कराची बेकरी के खिलाफ फिर विरोध शुरू, प्रबंधन ने सुरक्षा मांगी
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मशहूर कराची बेकरी भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फिर मुसीबत में है।
दरअसल, बेकरी का नाम पाकिस्तान के प्रांत कराची के नाम पर होने के कारण लोग इसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं और नाम बदलने की मांग कर रहे हैं।
इसको लेकर बेकरी के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मांगी है। बेकरी मालिकों के कहना है कि उनकी सबकी नागरिकता भारतीय है और ये 73 साल पुरानी बेकरी है।
बयान
बेकरी के मालिक ने क्या कहा?
बेकरी के मालिक ने बताया कि इसकी स्थापना 1953 में हैदराबाद में खानचंद रामनानी ने की थी, जो बंटवारे के बाद 1947 में हैदराबाद आये थे।
उन्होंने बताया कि उनके दादाजी ने इसका नाम कराची बेकरी रखा था क्योंकि वे कराची से भारत आये थे।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि उनके बेकरी के नाम मे किसी तरह का बदलाव होने से रोका जाए, वह पूरी तरह से भारतीय ब्रांड है, न कि पाकिस्तानी ब्रांड।
ट्विटर पोस्ट
सुनिये, क्या बोले बेकरी मालिक?
VIDEO | Protests erupt in Hyderabad against a bakery named after Karachi. The owner clarifies and says, "Karachi Bakery was founded here in Hyderabad in 1953 by Khanchand Ramnani, who migrated to India during the Partition. It has been 73 years. Our grandfather named it after… pic.twitter.com/i6dAkwxDIR
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025