
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' का दूसरा वीडियो जारी किया, गुलपुर शिविर बना निशाना
क्या है खबर?
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ध्वस्त किया था, जिसके वीडियो एक-एक कर सेना जारी कर रही है।
कोटली में अब्बास आतंकी शिविर के बाद अब कोटली में ही गुलपुर आतंकी शिविर के ठिकाने को ध्वस्त करते दिखाया गया है।
यह लक्ष्य पाकिस्तान के नियंत्रण रेखा (POJK) से 30 किमी दूर था। इसे रात 1:08 बजे नष्ट किया गया था। इसका इस्तेमाल आतंकवाद को खड़ा करने के लिए किया गया था।
हमला
आत्मघाती हमलावरों को तैयार करता था पाकिस्तान
भारतीय सेना ने बताया कि गुलपुर आतंकी शिविर में लश्कर-ए-तैयबा का नियंत्रण केंद्र और आधार शिविर था, जिसे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खड़ा करने के लिए तैयार किया गया था।
इससे पहले सेना ने कोटली स्थित लश्कर के अब्बास आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया था, जो LoC पर राजौरी से 13 किलोमीटर की दूर है।
यहां आतंकियों को आत्मघाती हमलावर बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां एक बार में 50 से अधिक आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
ट्विटर पोस्ट
सेना का वीडियो
OPERATION SINDOOR#JusticeServed
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 7, 2025
Target 2 – Gulpur Terrorist Camp at Kotli.
Distance – 30 Km from Line of Control (POJK).
Control Center and Base of Lashkar-e-Taiba (LeT)
Used for revival of terrorism in Jammu and Kashmir.
DESTROYED AT 1.08 AM on 07 May 2025.… pic.twitter.com/JyYlZEAKgU