LOADING...
जम्मू-कश्मीर में LoC के पास खतरे को देखते हुए परिवारों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया
जम्मू-कश्मीर के LoC से लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर में LoC के पास खतरे को देखते हुए परिवारों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

लेखन गजेंद्र
May 07, 2025
04:21 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है, जिससे बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान की करतूत को देखते हुए LoC के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। यहां और गोलीबारी की आशंका है। बुधवार सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान उरी, पुंछ और राजौरी में गोलाबारी कर चुका है।

ट्विटर पोस्ट

जम्मू-कश्मीर में सेना का अभियान

गोलीबारी

पाकिस्तान ने LoC पर की है गोलीबारी

पाकिस्तान की सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बुधवार को LoC पर गोलीबारी को अंजाम दिया है और मोर्टार दागे थे। इसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। हमले में CRPF के 2 जवान भी घायल हैं। पाकिस्तान 22 अप्रैल के बाद लगातार 13 बार LoC पर सीमापार अपनी चौकियों से गोलीबारी कर चुका है। इसे देखते हुए आसपास रहने वाले ग्रामीण लोगों को शिफ्ट किया गया है।