
भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली तबाह की, लाहौर में ड्रोन से किया हमला
क्या है खबर?
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है। आज भारत ने पाकिस्तान की कई वायु रक्षा प्रणालियों को तबाह कर दिया है। इनमें लाहौर स्थित पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली भी शामिल है।
रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया है।
बयान
रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा, "आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता वाली रही है। विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया गया है। भारत तनाव कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि इसका पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मान किया जाए।"
हमले
पाकिस्तान ने 15 जगहों पर हमले की कोशिश की
रक्षा मंत्रालय ने बताया, "7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। इनमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। यहां ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं। इन हमलों को UAS ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा बेअसर कर दिया गया। इनके मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।"
भारत
भारत ने S-400 से रोका पाकिस्तानी हमला
दरअसल, भारत ने सीमाओं पर रूस से मिले S-400 वायु रक्षा प्रणाली को तैनात कर रखा है। पाकिस्तान की ओर से हमला होते है इसे सक्रिय कर दिया गया।
इस प्रणाली में लगी मिसाइलों ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया। बीती रात अमृतसर में 3 बार धमाकों की आवाज सुनी गई थी। उसके बाद सुबह मिसाइलों के मलबे में मिले थे।
ये मलबे पाकिस्तानी मिसाइलों के ही हैं, जिन्हें S-400 ने मार गिराया।
LoC
LoC पर गोलीबारी को लेकर रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
रक्षा मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी है।"
ड्रोन
भारत ने किया हारोप ड्रोन का इस्तेमाल
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर हारोप ड्रोन से हमला किया।
इन्हें इजरायल की इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने बनाया है। ये एक लोइटरिंग म्यूनिशन सिस्टम है। यानी ये लक्ष्य के ऊपर मंडराता है और फिर लक्ष्य निर्धारित होने पर उससे जाकर टकरा जाता है।
इसके चलते ड्रोन में लगे विस्फोटक पदार्थ में धमाका होता है, जो लक्ष्य को बर्बाद कर देता है। हालांकि, इस प्रक्रिया में ड्रोन भी तबाह हो जाता है।