
अजित डोभाल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अपने समकक्षों से बोले- नहीं है तनाव बढ़ाने का इरादा
क्या है खबर?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में बुधवार (7 मई) तड़के पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर अंतरराष्ट्रीय जगत में खलबली मचा दी।
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया।
इस ऑपरेशन के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को फोन कर इसकी जानकारी दी और कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।
सूचना
डोभाल ने किन-किन को किया फोन?
'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा होने के बाद डोभाल ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए सबसे पहले अमेरिका को NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दे दी।
इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम (UK) के NSA जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एचएच शेख तहनून और जापान के NSA मसाटाका ओकानो को फोन कर भारतीय सेना के ऑपरेशन और उसके उद्देश्य के बारे में अवगत करा दिया।
जानकारी
डोभाल ने इन्हें भी किया फोन
डोभाल ने UAE की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के महासचिव अली अल शम्सी, रूस के NSA सर्गेई शोइगु, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार को भी फोन कर ऑपरेशन की जानकारी दी।
बयान
डोभाल ने अपने समकक्षों से क्या कहा?
डोभाल ने अपने सभी सकमक्षों को आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ किए गए सटीक हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। वह बस आतंकवाद के खिलाफ है।
इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है, तो भारत और उसकी सेना पूरी दृढ़ता के साथ उसका जवाब देने के लिए तैयार है।
सफलता
भारत के ऑपरेशन में हुई 80 से अधिक आतंकियों की मौत
भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने और कैंप संचालित थे।
इस हमले में विभिन्न आतंकी संगठनों के 80 से अधिक आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने भी तबाह हो गए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।