
भारत-पाकिस्तान तनाव से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 96,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बुधवार (7 मई) को MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई।
सोना 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो पिछले बंद 97,491 रुपये से नीचे रहा। सुबह 9:05 बजे सोने की कीमत 841 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत गिरकर 96,650 रुपये पर पहुंची।
चांदी की कीमत 251 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी।
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर और अंतरराष्ट्रीय दबाव का मिला असर
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया।
इसका असर सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों में भी देखा गया। स्पॉट गोल्ड 1.2 प्रतिशत गिरकर 3,388.67 डॉलर प्रति औंस और US गोल्ड वायदा 0.7 प्रतिशत गिरकर 3,397.70 प्रतिशत पर आ गया।
अमेरिका और चीन के संभावित व्यापार समझौते पर आशावाद के कारण भी सुरक्षित संपत्तियों की मांग कम हुई, जिससे सोने की कीमतों में वैश्विक गिरावट आई।
अनुमान
विश्लेषकों का क्या है अनुमान?
विश्लेषकों का अनुमान है कि दिनभर सोने की कीमतों में कमजोरी बनी रह सकती है और यह 96,500 रुपये तक गिर सकता है।
बाजार में 95,980 रुपये पर समर्थन और 98,390 रुपये पर प्रतिरोध के स्तर देखे जा रहे हैं।
चांदी की बात करें तो उसमें भी उतार-चढ़ाव रह सकता है, जिसे 94,750 रुपये पर समर्थन और 97,950 रुपये पर प्रतिरोध के स्तर पर कारोबार करते देखा जा सकता है।