
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद LoC पर बढ़ा तनाव, अर्धसैनिक बलों की छुटि्टयां रद्द
क्या है खबर?
भारत की ओर से बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी शिविरों पर किए गए मिसाइल हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान की सेना भारत की कार्रवाई का जवाब देने की तैयारी कर रही है और नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार गोलीबारी कर रही है।
इस बीच गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की छुटि्टयां रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर लौटने को कहा है।
आदेश
गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में सभी अर्धसैनिक बलों की स्वीकृत छुटि्टयां रद्द की जाती है। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त तैनाती की जा रही है।
ऐसे में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), इंडो-तिब्बत पुलिस बल (ITBP) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सहित अन्य सभी अर्धसैनिक बलों के जवान पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर मौजूद रहें।
अलर्ट
गृह मंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट
गृह मंत्रालय ने खुफिया जानकारी के आधार पर देशभर में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है।
देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों, मेट्रो स्टेशन, रिफानरी, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों सहित सभी संवदेनशील प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा को मजबूत कर दिया गया है।
केंद्रीय एजेंसियों के साथ सभी राज्यों की पुलिस को भी सतर्कता बरतने और सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। हर संदिग्ध वस्तु की भी जांच करने को कहा है।
हमला
भारत के ऑपरेशन में हुई 80 से अधिक आतंकियों की मौत
भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने और कैंप संचालित थे।
इस हमले में विभिन्न आतंकी संगठनों के 80 से अधिक आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने भी तबाह हो गए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।