
'ऑपरेशन सिंदूर' में तबाह हुआ जैश प्रमुख मसूद अजहर का परिवार, 10 सदस्य मारे गए
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किए गए भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख आतंकी हाफिज मसूद अजहर को बड़ा झटका लगा है।
सुब्हान अल्लाह मस्जिद पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले में मसूद के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबियों की मौत हो गई है।
मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। JeM ने इस संबंध में बयान जारी किया है।
हमला
मसूद के भाई और बहू की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सीमा से 100 किलोमीटर दूर मसूद के बहाबलपुर स्थित घर पर भारतीय सेना ने हमला किया। इस दौरान मसूद का पूरा परिवार सोया हुआ था। हालांकि, मसूद घर में नहीं था।
बताया जा रहा है कि मसूद की बहन और मौलाना कशफ का पूरा परिवार, उसका भाई और वांटेड आतंकी रऊफ असगर का बेटा हुजैफा और मसूद के भाई की पत्नी भी हमले में मारे गए हैं।
वहीं कुछ बच्चों समेत 4 लोग घायल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो
Many claims have surfaced on social media that family members of terrorist Maulana Masood Azhar also died in the attack on Bahawalpur Mosque.
— Incognito (@Incognito_qfs) May 7, 2025
No news about Masood Azhar till now. pic.twitter.com/jxIDuXB4SA
बयान
मसूद बोला- मैं भी मर जाता तो अच्छा होता
JeM द्वारा जारी एक कथित बयान में मसूज के हवाले से कहा गया है, "अच्छा होता अगर मैं भी इस 14 लोगों के खुशनसीब काफिले में शामिल होता। मगर अल्लाह से मुलाकात का वक्त पक्का है। वह आगे-पीछे नहीं हो सकता। हमारे एक घर में कल 4 बच्चे थे 7 साल से 3 साल तक के। वे चारों आज इकट्ठे जन्नत में जाएंगे। नमाजे जनाजा आज 4 बजे अदा की जाएगी।"
आतंकी
कौन है आतंकी मसूद अजहर?
आतंकी अजहर JeM का संस्थापक है। वह पंजाब के बहावलपुर में रहता है। भारत की जेल में बंद अजहर की रिहाई यात्री विमान IC-814 के बदले हुई थी।
अजहर का संगठन JeM भारत में कई बड़े आतंकी हमले करवा चुका है, जिसमें 2001 का जम्मू-कश्मीर विधानसभा और संसद हमला, 2016 में उरी और पठानकोट में सेना के कैंप पर हमला और 2019 में पुलवामा हमला शामिल है।
उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने वैश्विक आंतकी घोषित किया है।
कमांडर
लश्कर के शीर्ष कमांडर की भी मौत
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मुरिदके स्थित मरकज तैयबा पर किए गए हमले में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक मारा गया है।
मलिक लश्कर के संगठन के रणनीतिक अभियानों से जुड़ा एक अहम चेहरा माना जाता था और लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था।
बता दें कि मरकज तैयबा को लश्कर का वैचारिक और संचालन केंद्र माना जाता है।