
डोनाल्ड ट्रंप ने कारों पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ; कनाडा भड़का, बाकी देशों ने क्या कहा?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अमेरिका में आयात होने वाली विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है।
ट्रंप ने साफ कहा कि ये फैसला स्थायी है और अगर कंपनियां कार अमेरिका में बनाती हैं तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा।
ट्रंप के इस फैसले पर दुनियाभर की तीखी प्रतिक्रिया आई है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
कनाडा
कनाडाई प्रधानमंत्री बोले- ये सीधा हमला
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फैसले को देश पर सीधा हमला बताया और कहा कि यह ना केवल कनाडा बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएगा।
उन्होंने कहा, "अमेरिका के उपभोक्ताओं को भरोसा कई वर्षों के निम्नतम स्तर पर है। हम अपने श्रमिकों की रक्षा करेंगे। हम अपनी कंपनियों की रक्षा करेंगे। हम अपने देश की रक्षा करेंगे।"
बता दें कि बीते साल कनाडा ने करीब 30 लाख करोड़ के वाहन अमेरिका को निर्यात किए थे।
यूरोपीय आयोग
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने क्या कहा?
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्रंप के टैरिफ वृद्धि पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि समूह इसके आर्थिक प्रभाव का आकलन करेगा।
उन्होंने एक बयान में कहा, "टैरिफ एक तरह का कर हैं। यह व्यवसायों के लिए बुरा है और अमेरिका और यूरोपीय संघ में उपभोक्ताओं के लिए समान रूप से बदतर है। यूरोपीय संघ अपने आर्थिक हितों की रक्षा करते हुए बातचीत के जरिए समाधान तलाशना जारी रखेगा।"
ब्रिटेन
ब्रिटेन के उद्योग निकाय ने कही ये बात
ब्रिटेन के उद्योग निकाय, सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (SMMT) ने चेतावनी कहा है कि ट्रंप के फैसले से अमेरिकी और ब्रिटिश दोनों ही व्यवसायों और उपभोक्ताओं को नुकसान होगा।
SMMT के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक हॉवेस ने कहा, "यह कदम आश्चर्यजनक नहीं है, लेकिन फिर भी निराशाजनक है और यह एक झटका है।"
ऑटोस ड्राइव अमेरिका की अध्यक्ष जेनिफर सफावियन ने कहा, "टैरिफ से अमेरिका में कारों का उत्पादन और बिक्री महंगी हो जाएगी, जिससे अंततः कीमतें बढ़ेंगी।"
जापान
जापान के प्रधानमंत्री बोले- जवाबी विकल्पों पर विचार किया जा रहा
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा, "सभी जवाबी विकल्प विचाराधीन हैं। टोक्यो को ऐसे उपायों पर विचार करना चाहिए, जो देश के हितों के लिए सर्वोत्तम हों। हम अमेरिका में निवेश करते हैं, हम रोजगार मुहैया कराते हैं और हम सबसे ज्यादा वेतन देते हैं। हम अमेरिका में सबसे बड़े निवेशक हैं। हमें स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि सभी देशों के साथ एक जैसा व्यवहार करना सही नहीं है।"
बयान
टैरिफ को लेकर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने कहा, "हम 2.5 प्रतिशत के आधार से शुरू करेंगे, जो कि अभी है, और 25 प्रतिशत तक जाएंगे। इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। लेकिन अगर आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं है।"
फैसले में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क की भूमिका को लेकर ट्रंप ने कहा, "मस्क ने ऑटो टैरिफ पर सलाह नहीं दी। उन्होंने मुझसे कभी कोई मदद नहीं मांगी।"