
माइकल जॉर्डन जैसा दिखने वाला चिप्स होने वाला है नीलाम, लाखों में लग सकती है कीमत
क्या है खबर?
माइकल जॉर्डन अमेरिका के मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी हुआ करते थे, जो अब व्यवसायी के रूप में काम करते हैं।
उनके दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं, जो उन्हें GOAT यानि ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स कहकर बुलाते हैं। उनसे जुड़ी हर एक वस्तु उनके चाहने वालों के लिए कीमती होती है।
इसी कड़ी में अब जॉर्डन जैसा दिखने वाला एक अनोखा चीतो चिप्स नीलामी के लिए उतारा जा रहा है। नीलामी कर्ताओं को उम्मीद है कि यह लाखों में बिक सकता है।
चिप्स
कैसा दिखता है यह दुर्लभ चिप्स?
यह चिप्स 'फ्लेमिंग हॉट चीटोस' नामक कंपनी का है, जिसे किसी व्यक्ति ने खाने के बजाय नीलाम करने का सोचा। इसका आकार जॉर्डन के मशहूर 'जंपमैन' लोगो जैसा है।
इसे देखकर ऐसा लगता है मानो वह कूदकर बास्केटबॉल फेंकने वाले हैं। इसी पोज वाले लोगो का इस्तेमाल नाइक कंपनी अपने एयर जॉर्डन वाले जूतों में भी करती है।
यह लोगो जॉर्डन की 1980 के दशक की एक तस्वीर पर आधारित है।
नीलामी
कब और कहां होने वाली है यह नीलामी?
इस नीलामी का आयोजन न्यू जर्सी की गोल्डिन ऑक्शन नामक कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है। इसका नाम 'फ्लेमिंग हॉट एयर जॉर्डन जंपमैन चीतो-3' रखा गया है और इसे खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं।
अब तक इसपर 2.26 लाख रुपये की बोली लग चुकी है। इस नीलामी के नतीजे 29 मार्च को सामने आएंगे, जो बोली लगाने का आखरी दिन है।
यह जॉर्डन के प्रशंसकों के लिए एक नायाब चीज हासिल करने का अच्छा मौका है।
विवरण
चिप्स को कांच के डिब्बे में रखकर किया जाएगा नीलाम
इस चीतो चिप्स के 2 पैर, एक सिर और एक हाथ दिखाई देते हैं। साथ ही, ऐसा भी लगता है मानो जॉर्डन ने अपने हाथ में बास्केटबॉल भी पकड़ी हो।
इस चिप्स को एक कांच के डिब्बे में रखा गया है, जिसके पीछे जॉर्डन की एक तस्वीर भी चिपकी हुई है।
डिब्बे के पिछले हिस्से पर एक कार्ड भी चिपकाया गया है, जिसपर जॉर्डन के बारे में जानकारी और उनके खेल के आंकड़े भी लिखे गए हैं।
अन्य वस्तु
इससे पहले नीलाम हुआ था पोकेमॉन जैसा दिखने वाला चिप्स
5 मार्च को एक और अनोखा चिप्स नीलाम हुआ था, जो पोकेमॉन जैसा दिखाई देता था। उसकी नीलामी भी गोल्डिन नीलामी घर द्वारा ही करवाई गई थी, जिसकी शुरूआती बोली लगभग 23,000 रुपये थी।
हालांकि, 16 बोलियों के बाद उसे लगभग 76 लाख रुपये की अधिक कीमत पर नीलाम किया गया था।
बता दें कि वह नायाब चिप्स चारिजार्ड नाम के पोकेमॉन जैसा दिखाई देता था, जो इस कार्टून के सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक है।