
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कारों के अमेरिकी आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका आयात होने वाले सभी ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह स्थायी होगा, जो 2 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। वसूली 3 अप्रैल से शुरू होगी।
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में इसे लागू करते हुए कहा, "हम जो करने जा रहे हैं, वह उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाना है जो अमेरिका में नहीं बनी हैं। यह स्थायी होगा।"
घोषणा
अमेरिका में कार बनाने पर कोई टैरिफ नहीं
ट्रंप ने आगे कहा, "हम 2.5 प्रतिशत के आधार से शुरू करेंगे, जो कि अभी है, और 25 प्रतिशत तक जाएंगे। इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। लेकिन अगर आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं है।"
अमेरिका 2 अप्रैल को जिस दिन से पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहा है, उसे ट्रंप ने "मुक्ति दिवस" कहा है। ट्रंप ने फरवरी में ही विदेशी कारों पर टैरिफ का संकेत दिया था।
टैरिफ
निर्णय में एलन मस्क की कोई भूमिका नहीं- ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस फैसले में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क की भूमिका को लेकर जवाब दिया कि ऑटो टैरिफ नीति में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की कोई भागीदारी नहीं थी।
उन्होंने कहा, "मस्क ने ऑटो टैरिफ पर सलाह नहीं दी। उन्होंने मुझसे कभी कोई मदद नहीं मांगी।"
हालांकि, ट्रंप ने बताया कि उन्होंने नीति के बारे में प्रमुख वाहन निर्माताओं से परामर्श किया था और कहाकि टैरिफ "नेट न्यूट्रल या शायद टेस्ला के लिए अच्छे होंगे।"