Page Loader
जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब, कहा- कनाडा बिकाऊ नहीं
जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया (तस्वीर: एक्स/@theJagmeetSingh)

जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब, कहा- कनाडा बिकाऊ नहीं

लेखन गजेंद्र
Jan 13, 2025
11:48 am

क्या है खबर?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का जवाब दिया है। सिंह ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा, "मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है। हमारा देश बिकाऊ नहीं है, न अभी, न कभी।" उन्होंने कहा कि कनाडा के लोग अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार हैं।

जवाब

सिंह ने आगे क्या कहा?

ट्रंप को कड़ी चेतावनी देते हुए सिंह ने कहा, "मैं आपको बता सकता हूं कि कनाडाई लोग गर्वित लोग हैं। हमें अपने देश पर गर्व है, और हम इसकी रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार हैं। अभी, जब जंगल में आग लगी हुई है, घर तबाह हो रहे हैं, तो कनाडाई अग्निशामक दल आ गए हैं। हम ऐसे ही हैं, हम आगे आते हैं और अपने पड़ोसियों का समर्थन करते हैं।"

जवाब

अमेरिका को भी कीमत चुकानी होगी- सिंह

सिंह ने आगे कहा, "अगर डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि वह हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। मैंने प्रतिबद्धता जताई है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हमें भी उसी तरह से जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को भी ऐसा ही करना चाहिए।" इससे पहले भी सिंह ट्रंप को इंटरनेट ट्रोल कहकर जवाब दे चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

सिंह का संदेश

धमकी

ट्रंप की क्या है कनाडा को लेकर धमकी?

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ऐलान किया कि वे अमेरिका के 3 बड़े व्यापारिक साझेदार चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी शुल्क लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कनाडा-मेक्सिको पर तब तक 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी, जब तक वे ड्रग्स, फेंटेनाइल और सीमा पार करने वाले प्रवासियों को नहीं रोकते। कनाडा का प्रतिवर्ष 75 प्रतिशत निर्यात के साथ अमेरिका मुख्य व्यापारिक साझेदार है। ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की भी पेशकश की है।