LOADING...
एलन मस्क का समर्थन करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने खरीदी टेस्ला कार, जानिए क्या कहा 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेस्ला मॉडल-X कार खरीदी है (तस्वीर: एक्स/@WhiteHouse)

एलन मस्क का समर्थन करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने खरीदी टेस्ला कार, जानिए क्या कहा 

Mar 12, 2025
09:35 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की टेस्ला की एक चमकदार लाल रंग की इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। उन्होंने इसे पिछले कुछ दिनों से टेस्ला के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी का समर्थन देने के लिए खरीदा है। इस मौके पर ट्रंप ने कार के साथ-साथ मस्क की भी तारीफ की। बता दें, ट्रंप के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मस्क के काम की आलोचना के साथ टेस्ला भी विरोधियों के निशाने पर है।

बयान 

ट्रंप ने की टेस्ला कार की तारीफ 

ट्रंप ने टेस्ला कार की तारीफ करते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, "नंबर एक, यह एक बेहतरीन उत्पाद है, जितना अच्छा हो सकता है और नंबर दो, क्योंकि एलन मस्क ने अपनी ऊर्जा और अपना जीवन इस काम में लगा दिया है और मुझे लगता है कि उनके साथ बहुत अनुचित व्यवहार किया गया है।" अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उन लोगों के खिलाफ है, जो मस्क के अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में कामकाज को लेकर नाखुश हैं।

ट्विटर पोस्ट

टेस्ला कार को लेकर ट्रंप ने यह कहा

छूट 

कार खरीद में नहीं ली कोई छूट 

खरीदी गई मॉडल-X की ड्राइवर सीट पर बैठते हुए ट्रंप ने कहा, "वाह, यह बहुत खूबसूरत है।" इस दौरान मस्क उनके साथ यात्री सीट पर बैठे थे। ट्रंप ने कार का टेस्ट ड्राइव नहीं किया क्योंकि, उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इसे व्हाइट हाउस में छोड़ देंगे ताकि उनके कर्मचारी इसे चला सकें। अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, उन्होंने कार बिना किसी छूट के पूरी कीमत लगभग 80,000 डॉलर (करीब 69.60 लाख रुपये) में खरीदी।