कनाडा के 'सुपर स्कूपर' विमान लॉस एंजिल्स की आग बुझाने में कैसे कर रहे मदद?
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजिल्स के 6 जंगलों में लगी आग अभी थमी नहीं है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सप्ताह भर में तेज हवाएं चलने से आग के विकराल होने का रेड अलर्ट जारी किया है।
इस बीच कनाडा से आए 'सुपर स्कूपर' विमान आग बुझाने में मददगार साबित हो रहे हैं। ये विमान पैलिसेड्स में लगी आग को बुझाने के लिए लगातार पानी की बौछार कर रहे हैं।
आइए इनके बारे में जानते हैं।
नुकसान
आग से कितना हुआ नुकसान?
पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग ने 23,700 एकड़ से ज्यादा भूमि को राख कर दिया है। यहां कम से कम 8 लोगों की जान गई है औऱ 5,800 इमारतें नष्ट हुई हैं।
ईटन आग ने पासाडेना के पास 16 लोगों की जान ली है और 14,117 एकड़ में फैलकर तबाही मचा दी। यहां 7,000 से अधिक इमारतें जलकर राख हो गई।
इसी तरह, हर्स्ट आग ने सैन फर्नांडो के पास 799 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में लिया है।
विमान
क्या हैं 'सुपर स्कूपर' विमान?
इस विमान को आधिकारिक तौर पर बॉम्बार्डियर CL-415 के नाम से जाना जाता है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इन्हें जंगल की आग से लड़ने के उद्देश्य से बनाया गया है। ये विमान खाड़ियों और झीलों की सतह पर तैरते हुए पानी खींच सकते हैं।
इस तरह ये विमान कुछ ही पलों में अपने टैंकों को भर सकते हैं और आगजनी वाले क्षेत्र में हवा से पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इससे आग पर काबू पाने में मदद मिलती है।
क्षमता
सुपर स्कूपर विमान कितना पानी भर सकते हैं?
सुपर स्कूपर्स विमान, सुपर स्कूपर हेलीकॉप्टरों की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी हैं। ये विमान एक बार में 1,600 गैलन पानी अपने टैंक में भर सकते हैं, जो हेलीकॉप्टरों से कहीं अधिक है।
इन सुपर स्कूपर्स का पंख फैलाव 93 फीट है और ये 65 फीट लंबे होते हैं। उनकी प्रणाली पानी को फोम सांद्रण में मिश्रित करने की अनुमति देती है, जो आग बुझाने में काफी प्रभावी होता है।
सुपर स्कूपर्स की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Super scooper planes on lease from Quebec dropping water on the Palisades fire.
— Mike Tacular (@MikeTacular33) January 7, 2025
These are extremely talented pilots who risk their lives to save the lives of others.
They are by far underappreciated. pic.twitter.com/YMC15PrsPt
कार्य
सुपर स्कूपर्स विमानों से आग कैसे बुझाई जाती है?
रिपोर्ट के अनुसार, पायलट एक बार में पानी गिरा सकता है या उसे बड़े क्षेत्र में फैलाने के लिए क्रमिक रूप से उसमें लगे 4 दरवाजों का उपयोग कर सकता है। वे इस प्रक्रिया को ईंधन खत्म होने तक लगातार दोहरा सकते हैं।
लॉस एंजिल्स काउंटी अग्निशमन विभाग ने कनाडा सरकार से 30 वर्ष के पट्टे पर 2 सुपर स्कूपर्स विमान उधार लिए हैं। हालांकि, वर्तमान में इनमें से केवल एक ही स्कूपर आग बुझाने का काम कर रहा है।
कारण
एक विमान कहां गया?
रिपोर्ट के अनुसार, गत दिनों एक सुपर स्कूपर्स अवैध ड्रोन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। ड्रोन के टकराने से विमान का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया।
इस आउटलेट ने लॉस एंजिल्स कंट्री फायर चीफ एंथनी मार्रोन के हवाले से कहा कि पायलटों को टक्कर के बारे में पता नहीं था और वे सुरक्षित रूप से उतर गए।
उन्होंने बताया कि विमान की मरम्मत का कार्य जारी है और जल्द ही उसे भी आग बुझाने में लगाया जाएगा।
सहायता
कनाडा ने 2 और विमान देने का वादा किया
कनाडा सरकार के साथ साझेदारी में सुपर स्कूपर्स उपलब्ध कराने वाली गैर-लाभकारी संस्था SOPFEU ने कहा है कि वह लॉस एंजिल्स को 2 और CL-415 उपलब्ध कराएगी।
मार्रोन ने बताया कि आग की लपटों को फैलने से रोकने के लिए अग्निशमन कर्मियों की मदद के लिए 70 अतिरिक्त पानी के ट्रक पहुंचे हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। वह आने वाली हवा की घटना के लिए तैयार हैं।