प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से पहले व्हाइट हाउस पहुंचे खालिस्तान समर्थक, क्या हुई बातचीत?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। यहां वे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले व्हाइट हाउस ने खालिस्तान आंदोलन के समर्थक सिखों के एक समूह से मुलाकात की है। व्हाइट हाउस ने उन्हें 'अपनी धरती पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय आक्रमण से सुरक्षा' का आश्वासन दिया है।
व्हाइट हाउस ने खुद की बैठक की पहल
NDTV के मुताबिक, यह बैठक व्हाइट हाउस परिसर में आयोजित की गई थी। इसमें अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी के प्रीतपाल सिंह और सिख गठबंधन और सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि यह पहली बार है जब अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने सिख अलगाववादियों के साथ बैठक की है, जिसकी पहल खुद व्हाइट हाउस ने की थी।
बैठक के बाद क्या बोले खालिस्तानी प्रतिनिधि?
बैठक के बाद प्रीतपाल सिंह ने PTI से कहा, "कल हमें सिख अमेरिकियों की जान बचाने और हमारे समुदाय की सुरक्षा में सतर्कता बरतने के लिए वरिष्ठ संघीय सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद देने का मौका मिला। हमने उनसे और अधिक करने को कहा और हम उनके इस आश्वासन पर कायम रहेंगे कि वे ऐसा करेंगे।" 'एक्स' पर एक पोस्ट में सिंह ने सिख अमेरिकियों की सुरक्षा में उनकी सतर्कता के लिए अमेरिका के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।
मामले पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?
मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "भारत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करता है और उसका पालन करता है, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब अलगाववाद का समर्थन करने की स्वतंत्रता नहीं है। इसका मतलब विदेशी राजनयिकों को धमकाने या हिंसा की वकालत करने वाले तत्वों को राजनीतिक स्थान देने की स्वतंत्रता नहीं है। अगर आपके पास ऐसे लोग हैं, जिनकी उपस्थिति बहुत संदिग्ध दस्तावेजों पर दर्ज है तो यह आपके बारे में क्या कहता है?"
पन्नू ने दायर किया है NSA और भारत के खिलाफ मुकदमा
हाल ही में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसके बाद न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने समन जारी किया है, जिसमें NSA अजित डोभाल, पूर्व RAW प्रमुख सामंत गोयल, RAW एजेंट विक्रम यादव और भारतीय व्यवसायी निखिल गुप्ता का नाम शामिल है। ये मामला पन्नू की हत्या की कथित साजिश से जुड़ा हुआ है। भारत ने इसे अनुचित और निराधार बताया है।
3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी आज (21 सितंबर) से 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, तकनीकी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे, संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, भारतीय समुदाय से मिलेंगे और कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मिलेगे। बतौर प्रधानमंत्री उनका ये 8वां और कुल मिलाकर 9वां अमेरिका दौरा है।