Page Loader
अमेरिका: महिला अपने बदबूदार मोजे बेचकर कमा रही प्रति माह 6 लाख रुपये से ज्यादा
महिला अपने बदबूदार मोजे बेचकर कमा रही लाखों रुपये

अमेरिका: महिला अपने बदबूदार मोजे बेचकर कमा रही प्रति माह 6 लाख रुपये से ज्यादा

लेखन अंजली
Sep 05, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर लोग बदबूदार मोजे पहनना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक 29 वर्षीय महिला अपने पुराने बदबूदार मोजे बेचकर प्रति माह 8,000 डॉलर यानी 6 लाख से ज्यादा रुपये कमा रही है। महिला का नाम चेयेने हैरिस है और वह टिक-टॉक पर वीडियो बनाती हैं। हाल ही में हैरिस ने टिक-टॉक पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें उन्हें अपने मोजो को सूंघते और पसीने वाले पैरों को दिखाते हुए देखा जा सकता है।

मामला

प्रशंसकों की पसंद के कारण हैरिस ने शुरू किया बदबूदार मोजे बेचने का बिजनेस

हैरिस के टिक-टॉक पर 56,000 फॉलोअर्स हैं और उनका कहना है कि उनके प्रशंसकों की अजीब पसंद के कारण ही उन्होंने अपने इस्तेमाल किए हुए मोजे बेचने का निर्णय लिया है। हैरिस ने यह भी बताया कि अपने इस अजीब काम से वह आमतौर पर 1,000 डॉलर से 2,000 डॉलर (लगभग 83,000 से 1 लाख रुपये) के बीच प्रति माह कमाती हैं और अक्सर उनकी महीने की उच्चतम कमाई 6 लाख से ज्यादा रुपये भी होती है।

बयान

इस बिजनेस की आय में आए कई उतार-चढ़ाव- हैरिस 

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, हैरिस ने बताया कि जब उसने पहली बार इस अनोखे बिजनेस की शुरूआत की थी, तब से लेकर अब तक उनकी आय हर महीने अलग-अलग रही है। इसमें बहुत उतार-चढ़ाव आया है, लेकिन अच्छी-खासी कमाई हो ही जाती है। बता दें कि हैरिस अपने काम की वीडियो को टिक-टॉक पर साझा करके उन लोगों को टिप्स भी देती हैं, जो उनकी तरह अनोखा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

प्रतिक्रियाएं

हैरिस के बदबूदार मोजों को सूंघना पसंद करते हैं लोग

हैरिस का यह भी कहना है कि कई ग्राहक उनके इस्तेमाल किए गए मोजों को सूंघना और देखना पसंद करते हैं इसलिए उन्हें खरीदते हैं। हैरिस के एक प्रशंसक ने उनकी एक वीडियो के कंमेंट सेक्शन में लिखा, 'मुझे महिलाओं के पैर पसंद है इसलिए हैरिस के मोजे खरीदने में मेरी रुचि है।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'मुझे लगता है कि हैरिस के मोजों का सबसे अच्छा इस्तेमाल उन्हें सूंघना है।'

अन्य मामला

व्यक्ति ने ऑनलाइन बेचीं अपनी मां की अस्थियां

पिछले साल यह मामला सामने आया था कि एक व्यक्ति ने पैसे कमाने के लिए अपनी मां की अस्थियां ही ऑनलाइन बेच दी थी। उसने फेसबुक पर अपनी मां की राख की 2 शीशियां 30 डॉलर (लगभग 2,400 रुपये) में बेचने का फैसला किया था और उसे एक ग्राहक भी मिल गई। अमेरिका की लॉरेन एलिजा ने व्यक्ति से अस्थियां खरीदी थी। हालांकि, एलिजा की इस हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश पैदा कर दिया था।