प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से सिंगापुर दौरे पर; क्यों खास है यात्रा और क्या है एजेंडा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के बाद आज 2 दिवसीय दौर पर सिंगापुर पहुंचेंगे। वे यहां राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और दूसरे कई वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी करीब 6 साल बाद सिंगापुर का दौरा कर रहे हैं, जिसे भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति के तहत काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान भारत और सिंगापुर के बीच कई मोर्चों पर अहम समझौते होने की उम्मीद है।
क्या है यात्रा का एजेंडा?
केंद्र सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री का ध्यान उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास पर रहेगा। व्यापार और निवेश के लिहाज से भी ये दौरा अहम है। प्रधानमंत्री सिंगापुर के प्रतिष्ठित कारोबारियों और बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) से मुलाकात करेंगे। सिंगापुर की वैश्विक सेमीकंडक्टर ईको सिस्टम में अहम भूमिका है। ऐसे में सेमीकंडक्टर को लेकर कोई अहम समझौता किया जा सकता है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने कहा, "एशियाई देशों में हो रही अस्थिरता के बीच भारत को उसके पार जाकर सोचने की दरकार है। इसका मतलब उन देशों के साथ रिश्तों को मजबूत बनाना है, जिनके साथ भारत के पहले से रिश्ते अच्छे रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था में सिंगापुर एक बहुत बड़ा निवेशक है। भारत के स्टॉक मार्केट में जो फाइनेंशियल इक्विटी फ्लो है, वो सिंगापुर और मॉरीशस के जरिए ज्यादा आता है।"
यात्रा को लेकर क्या बोले भारतीय उच्चायुक्त?
सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने कहा, "भारत सेमीकंडक्टर जैसे उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी के नए और उभरते क्षेत्रों में सिंगापुर के साथ अपने संबंधों को और बढ़ाने के लिए उत्सुक है। हम वास्तव में उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी के नए और उभरते क्षेत्रों में संबंधों को स्थापित कर रहे हैं और उन्हें और बढ़ावा दे रहे हैं। कौशल के मामले में हमें सिंगापुर से बहुत कुछ सीखना है। इसलिए वे हमारी कौशल पहल में हमारी मदद कर रहे हैं।"
ये है प्रधानमंत्री का आज का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 8:20 बजे ब्रुनेई में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद सुबह 8.30 बजे राष्ट्रपति हसनल बोल्किया से मुलाकात करेंगे। सुबह 9.30 बजे राष्ट्रपति के साथ भोजन करेंगे। दोपहर 1:50 बजे सिंगापुर के लिए रवाना होंगे और 4:10 बजे चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से औपचारिक स्वागत के बाद शाम 6:45 बजे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग द्वारा बुलाए गए रात्रिभोज में शामिल होंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिंगापुर के साथ भारत के 60 साल के कूटनीतिक रिश्ते हैं। आसियान देशों में सिंगापुर भारत का सबसे बड़ा और दुनिया में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 2023 में दोनों देशों के बीच करीब 3 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। भारत-सिंगापुर के बीच पिछले 10 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो गया है। सिंगापुर में करीब 9,000 भारतीय और भारत में 440 सिंगापुर की कंपनियां पंजीकृत हैं।